खबर लहरिया Blog UP Varanasi : 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज़, जानें सभी जानकारी

UP Varanasi : 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज़, जानें सभी जानकारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का शुभारंभ 4 जनवरी 2026 से हो गया है जोकि 11 जनवरी तक चलेगी। यह प्रतियोगिता भारतीय वॉलीबॉल महासंघ (VFI) द्वारा आयोजित की गई है।

72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के पोस्टर की तस्वीर। (फोटो साभार : सुशीला)

रिपोर्ट – सुशीला, लेखन – सुचित्रा 

सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में 30 पुरुष और 28 महिला टीमें भाग ले रही हैं। चैंपियनशिप में रेलवे के अलावा सेना के तीनों अंगों (जल, थल, नभ) को मिलाकर बनी टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। UP में कई वर्षों (1984 ) के बाद ये चैंपियनशिप हो रही है। चैंपियनशिप में देशभर से 1044 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, इसमें 540 पुरुष खिलाड़ी और 504 महिला खिलाड़ी हैं।

भव्य उद्घाटन समारोह

टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह 4 जनवरी की सुबह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैंपियनशिप का वीडियो के माध्यम से उद्घाटन किया। उन्होंने चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और स्थानीय सांसद होने के नाते उनका स्वागत किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक उपस्थित रहे।

टीम का विभाजन

पुरुष वर्ग – पूल विभाजन
पूल ए: राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, झारखंड
पूल बी: सर्विसेज, तमिलनाडु, पंजाब, रेलवे
पूल सी: ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना
पूल डी: गुजरात, केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश
पूल ई: महाराष्ट्र, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव, नागालैंड
पूल एफ: दिल्ली, चंडीगढ़, असम, छत्तीसगढ़, लद्दाख, पुडुचेरी

महिला वर्ग – पूल विभाजन

पूल ए: केरल, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश
पूल बी: रेलवे, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, चंडीगढ़
पूल सी: उत्तर प्रदेश, पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश, मणिपुर
पूल डी: गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखंड, पुडुचेरी, नागालैंड
पूल ई: दिल्ली, तेलंगाना, बिहार, मध्य प्रदेश, लद्दाख
पूल एफ: तमिलनाडु, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर

स्टेडियम की तस्वीर (फोटो साभार : सुशीला)

पूल ए और बी की शीर्ष तीन-तीन टीमें सीधे नॉकआउट दौर में पहुंचेंगी। शेष दो स्थानों के लिए पूल ए और बी की चौथे स्थान की टीमों तथा पूल सी, डी, ई और एफ की विजेता टीमों के बीच प्ले-ऑफ मुकाबले होंगे।

क्वार्टर फाइनल: 9 जनवरी 2026
सेमीफाइनल: 10 जनवरी 2026
फाइनल: 11 जनवरी 2026

मैच के नियम

  • भारतीय वॉलीबॉल महासंघ के सचिव जनरल रामानंद चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट नवीनतम VFI नियमों के तहत खेला जा रहा है।
  • मैच समय पर रिपोर्ट न करने वाली टीम पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा और उसे प्रतियोगिता से बाहर भी किया जा सकता है।
  • 3-0 या 3-1 से जीत पर 3 अंक, जबकि 3-2 से जीत पर 2 अंक दिए जाएंगे।
  • सभी मैचों में स्पार्टन कंपनी की गेंद और नेट का उपयोग किया जाएगा।

वाराणसी के खेल प्रेमियों के लिए आने वाले आठ दिन राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल रोमांच से भरपूर रहने वाले हैं।

पहली बार काशी में नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप

आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि काशी में यह पहली बार है जब सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ (FIVB) के ऑब्जर्वर स्विट्जरलैंड से निगरानी कर रहे हैं। मैचों के लिए उत्तराखंड और राजस्थान से विशेष टेराफ्लेक्स कोर्ट मंगाए गए हैं, जिन्हें स्टेडियम के दो इंडोर हॉल और फुटबॉल मैदान में तैयार किया गया है।

31 राज्यों की टीमें, 1250 से अधिक प्रतिभागी

चैंपियनशिप में देश के 31 राज्यों और इकाइयों की 73 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इसमें महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, पंजाब सहित कई राज्यों की टीमें शामिल हैं।
कुल खिलाड़ी और स्टाफ: लगभग 1250
टीमें: 30 पुरुष और 28 महिला टीमें

खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था शहर के प्रमुख होटलों और स्टेडियम के नवनिर्मित छात्रावास में की गई है। दर्शकों के लिए स्टेडियम में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी सक्रिय कर दी गई है।

बिहार की खिलाड़ी का अनुभव

बिहार की खिलाड़ी संजना सिंह ने बताया कि वाराणसी आकर उन्हें बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप के लिए उन्होंने पहले से पूरी तैयारी की थी और प्रतियोगिता में हिस्सा लेना उनके लिए गर्व की बात है। संजना सिंह ने बताया कि वह पहली बार बनारस आई हैं और यहां खिलाड़ियों के लिए रहने और खाने समेत सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

महाराष्ट्र के खिलाड़ी का अनुभव

महाराष्ट्र के खिलाड़ी रोहित यादव ने कहा कि उन्होंने खेल को ही अपना सपना मान लिया है और इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वे देश के कई स्थानों पर खेलने जा चुके हैं, लेकिन वाराणसी में खिलाड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं।

रोहित यादव ने कहा कि इस चैंपियनशिप में हर दिन अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी मुकाबलों में हिस्सा ले रहे हैं और यहां मौजूद सभी खिलाड़ी उच्च स्तर की वॉलीबॉल चैंपियनशिप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आयोजन पूरे एक सप्ताह तक रोमांचक मुकाबलों के साथ सफलतापूर्वक चलेगा।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *