खबर लहरिया Blog Sonbhadra: आदिवासी युवक से मारपीट और मुँह पर पेशाब करने का वीडियो वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार

Sonbhadra: आदिवासी युवक से मारपीट और मुँह पर पेशाब करने का वीडियो वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार

आदिवासी युवक को बाइक हटाने के विवाद में 4-5 लोगों ने मिलकर पीटा और उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। उसके बाद उसके चेहरे पर पेशाब करने का वीडियो बनाया जोकि घटना के पांच दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

UP, Sonbhadra: Video of tribal youth being assaulted and urinated on face goes viral, one accused arrested

सोनभद्र के शक्तिनगर पुलिस थाने की तस्वीर, जहां आदिवासी व्यक्ति से मारपीट और उस पर पेशाब करने का मामला सामने आया है (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

 

यूपी के सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में आदिवासी युवक के साथ मारपीट और उस पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। यह घटना 26 सितम्बर की है पर इस घटना का वीडियो कल बुधवार 2 अक्टूबर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अंकित भारती को गिरफ्तार किया है लेकिन बाकी आरोपी फरार है। आरोपियों को पकड़ने के लिए सीओ पिपरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।

लोगों में जातिवाद के प्रति घृणा का रूप खबरों के माध्यम से सामने आ रहा है। सोनभद्र के चिल्काडांड में 26 सितम्बर को ऐसी ही घटना सामने आई। आदिवासी युवक को बाइक हटाने के विवाद में 4-5 लोगों ने मिलकर पीटा और उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। उसके बाद उसके चेहरे पर पेशाब करने का वीडियो बनाया जोकि घटना के पांच दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। युवक की पहचान पवन खरवार के रूप में हुई। घायल युवक को मध्यप्रदेश के बैढ़न एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें – आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर चला बुलडोज़र, आदिवासी व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब करने था मामला

सभी आरोपी एक ही गांव और अनुसूचित जाति से

सोनभद्र पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी एक ही गांव निबियाडांड (चिल्काडांड) के रहने वाले थे। ये सभी अनुसूचित जाति के हैं। आरोपियों के नाम में श्रवण कुमार, निखिल कुमार, रवि रावण और प्रीतम कुमार शामिल है। जिन्हें पकड़ने के लिए जाँच जारी है और टीम का गठन किया गया है।

2023 में भी हुई थी ऐसी घटना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल जुलाई 2023 में मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। जहां नशे की हालत में एक व्यक्ति ने पोल जनजाति समुदाय के वृद्ध पर पेशाब कर दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। खबर लहरिया की रिपोर्ट ने इस खबर की जाँच पड़ताल की तो सामने आया कि इस तरह की जाति से आने वाले लोग आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं और बंधुआ मजदूरी भी करते हैं।

 

जातिवाद के प्रति लोगों में इतनी हीन भावना पैदा हो गई है कि वे इस तरह के अपराध करने से जरा सा भी नहीं कतराते हैं। आज भी इस तरह की घटनाएँ होती हैं और बेखौफ की जाती हैं। आरोपी अपराध करते हुए वीडियो भी बनाते है क्योंकि उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं होता है। ये वीडियो वायरल होता है तब जाकर कार्यवाही की जाती है। ऐसे न जाने कितने मामले हैं जो वायरल नहीं हुए और न ही उन आरोपियों को सजा मिल पाई है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke