प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ नगर पंचायत के सेन नगर मोहल्ले में स्थित ज्योति गेस्ट हाउस में काम करने वाले अभिजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की मां का आरोप है कि बेटा 23 जून की सुबह गेस्ट हाउस में छह महीने की मजदूरी माँगने गया था, लेकिन मालिक अंकित ने शाम तक पैसे देने का झांसा दिया और बाद में करेंट लगाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी करीब तीन घंटे बाद मिली। 24 जून को परिजनों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस ने शव दफनाने की शर्त पर कार्रवाई का आश्वासन दिया
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’