प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ ब्लॉक के पडुवा गांव सहित लगभग 25 गांवों की लड़कियां आज भी शिक्षा से वंचित हैं। यहां कक्षा 8 के बाद कोई स्कूल नहीं है, जिसके कारण बेटियां आगे पढ़ नहीं पा रही हैं। सबसे नज़दीकी स्कूल शंकरगढ़ और लालापुर में है, जो गांव से करीब 12 किलोमीटर दूर है। रास्ता जंगल से होकर गुजरता है, जो असुरक्षित और कठिन है। लड़कियों का कहना है कि पढ़ाई छूटने के बाद उनकी ज़िंदगी घर के काम, चूल्हा-बर्तन तक सीमित होकर रह गई है। ग्रामीण लंबे समय से इंटर कॉलेज (कक्षा 12 तक स्कूल) की मांग कर रहे हैं, ताकि बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो सके। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि अगर इस तरह की समस्या है, तो वहां स्कूल बनवाने पर विचार किया जाएगा।
ये भी देखें –
Chitrakoot News: पानी भरें कि स्कूल जाएं, 8वीं के बाद लड़कियों की छूट गई पढ़ाई
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’