जिला प्रयागराज, ब्लॉक शंकरगढ़ के गांव शिवराजपुर नई बस्ती की तस्वीर आज भी पचास साल पीछे की तरह लगती है। यहां लोग आधी सदी से बसे हुए हैं, लेकिन आज तक बिजली की सुविधा नहीं मिल पाई है। अंधेरे में ज़िंदगी गुज़ारने को मजबूर ये परिवार आधुनिक दौर में भी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। बच्चों की पढ़ाई से लेकर घरेलू कामकाज तक, सब कुछ लालटेन और मिट्टी के चिराग के सहारे चलता है। सरकार की योजनाओं और दावों के बावजूद इस बस्ती तक रौशनी पहुंचना अभी सपना ही बना हुआ है।
ये भी देखें –
150 घर, लेकिन ना सड़क, ना पानी, ना बिजली! लोधेश्वर मोहल्ला की हकीकत #Banda
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’