खबर लहरिया Hindi UP Prayagraj: 400 कैंसर के मरीज, लेकिन अस्पताल नहीं

UP Prayagraj: 400 कैंसर के मरीज, लेकिन अस्पताल नहीं

जिला प्रयागराज के शंकरगढ़ ब्लॉक के गांव गाढाकटरा में कैंसर मरीजों की हालत गंभीर है। शंकर लाल समेत गांव के कई लोग कैंसर से जूझ रहे हैं, लेकिन इलाज के लिए न तो कोई नजदीकी अस्पताल है, न ही विशेषज्ञ डॉक्टर। लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी राहत नहीं मिल रही। गांव के लोगों की सरकार से मांग है कि प्रयागराज या आस-पास के जिलों (जैसे चित्रकूट) में एक समर्पित कैंसर अस्पताल बनाया जाए, ताकि गरीब और ग्रामीण मरीजों को इलाज के लिए लखनऊ, बनारस या दिल्ली न भटकना पड़े। बारा विधानसभा के विधायक वाचस्पति ने भी माना है कि क्षेत्र में करीब 400 कैंसर मरीज हैं और विधानसभा में यह मुद्दा उठाया गया है। क्या सरकार इन मरीजों की आवाज सुनेगी?

ये भी देखें – 

हिंसा झेलने वाली आखिर समझौते के लिए क्यों राज़ी हो जाती हैं? महोबा की केसर की कहानी देखकर जानिए

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke