अंबेडकर नगर से चेयरमैन पद हेतु प्रत्याशी के रूप में सरिता गुप्ता व शारदा राजभर चुनाव लड़ रही हैं। दोनों ही जिलों में महिलाओं का बोलबाला नज़र आ रहा है।
नगर निकाय चुनाव में महिलाएं सामने से आकर चुनाव प्रचार-प्रसार करती हुई नज़र आ रही हैं व चुनाव में अपनी भागीदारी निभा रही हैं। उन्होंने सोच लिया है कि इस चुनाव के ज़रिये उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों के लिए क्या-क्या करना है।
अगर हम यूपी के अयोध्या व अंबेडकर नगर जिले की बात करें तो महिला प्रत्याशियों का काफी नाम नज़र आ रहा है।
ये भी देखें – अयोध्या : जो करायेगा विकास उसी को देंगे वोट – ग्रामीण | UP Nikay Chunav 2023
कई सीटों पर महिलाएं लड़ रहीं चुनाव
अयोध्या जिले से सभासद पद के लिए खड़ी हुई प्रत्याशी उर्मिला देवी बिलारी माफी वार्ड-नंबर 6 से चुनाव लड़ रही हैं। कई सीटों पर महिलाओं का आरक्षण देखने को मिल रहा है। वहीं बीकापुर ब्लॉक की एक सीट चेयरमैन के लिए रिजर्व है।
इसके आलावा महिला सीट क्षेत्र पंचायत चेयरमैन प्रत्याशी जिसमें से रामावती देवी, शकुंतला देवी आदि चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं।
अंबेडकर नगर से चेयरमैन पद हेतु प्रत्याशी के रूप में सरिता गुप्ता व शारदा राजभर चुनाव लड़ रही हैं। दोनों ही जिलों में महिलाओं का बोलबाला नज़र आ रहा है।
विकास करना है लक्ष्य
अंबेडकर नगर से चैयरमैन प्रत्याशी सरिता गुप्ता ने कहा कि अयोध्या में तो तेज़ी से विकास हो रहा है लेकिन उनका अंबेडकर नगर काफी पिछड़ा हुआ है। यहां गांव को नगर पालिका तो घोषित कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी यहां सड़के नहीं बनी है। इस बार उनका यही मुद्दा है कि वह चुनाव जीतने के बाद विकास ही करेंगी।
वहीं अयोध्या जिले के बिलारी माफी वार्ड-नंबर 6 से सभासद के पद के लिए चुनाव लड़ रहीं प्रत्याशी उमरीला कुमारी ने कहा कि उनके यहां कभी विकास नहीं है। आगे बताया, सपा
चेयरमैन जुग्गी लाल यादव यहां के पूर्व चेयरमैन थे लेकिन वह कभी हमारे गांव का हाल-चाल लेने नहीं आये। अब उन्होंने सोचा है कि जब वह खुद इस बार महिला सीट से चुनाव लड़ रही हैं तो वह विकास की कमी दो दूर करने का काम करेंगी।
एक बात तो साफ़ है कि इस चुनाव भी प्रत्याशियों द्वारा विकास के वादे किये जा रहे हैं लेकिन देखना यह है कि अगर एक महिला सत्ता को संभालती है तो किस तरह का परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
इस खबर की रिपोर्टिंग कुमकुम यादव द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – रामपुर : पानी की समस्या पर खास ध्यान दिया जायेगा – कौशल सक्सेना | UP Nikay Chunav 2023
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’