उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और झाँसी में महिला के साथ हिंसा की खबर सामने आई है। एक बलरामपुर में जहां सोमवार 11 अगस्त 2025 को एक 22 वर्षीय मूक बाधिर महिला का कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया तो वहीं दूसरी घटना झाँसी के टोडी फतेहपुर से सामने आई जहां पर एक अज्ञात महिला का शव खेत के कुँए में मिला। शव का सिर, हाथ और पैर के टुकड़े दो बोरे में पाए गए।
ये दोनों घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता और डर पैदा करती हैं। आखिर कब तक महिलाओं के साथ इस तरह की हिंसाओं पर रोक लगेगी। चलिए दोनों घटनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यूपी के बलरामपुर में मूक बाधिर महिला से सामूहिक बलात्कार
यह घटना बलरामपुर के बहादुरपुर इलाके में देर रात तब घटी जब 22 वर्षीय मूक बाधिर महिला अपने मामा के घर से लौट रही थी, तभी अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने मोटर बाइक से उसका पीछा किया। सोशल मीडिया वायरल वीडियो में महिला खुद को बचाने के लिए दौड़ती हुई दिख रही है। वीडियो वायरल ये खबर चर्चा में आई लेकिन कथित तौर पर दो अपराधियों ने उसे पकड़ लिया और उसका गैंग रेप किया। महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, डॉक्टर ने उसकी हालत स्थिर बताई है लेकिन वो अभी भी सदमे में है।
पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपी को पकड़ा
एनडीटीवी रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों अंकुर वर्मा (21 साल) और हर्षित पांडे (22 साल) को मंगलवार 12 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
अधिकारियों के इलाके के पास हुई घटना
इस घटना में सबसे चौंका देने वाली बात यह है कि यह घटना कथित तौर पर जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक और न्यायाधीशों सहित शीर्ष अधिकारियों के आवासों के पास हुई तो वहीं इलाके में सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए।
परिवार ने अधिकारियों पर लगाया आरोप
परिवार ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और दावा किया है कि जिस पुलिस चौकी के पास यह घटना हुई वहां पर लगे कैमरे ठीक से काम नहीं कर रहे थे। हालाँकि, पुलिस अधीक्षक के घर के पास लगे एक कैमरे में महिला को भागते और बाइक सवारों को उसका पीछा करते हुए देखा गया है।
झाँसी में महिला का शव टुकड़ों में मिला
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक झांसी जिले के टोडी फतेहपुर क्षेत्र के एक गांव में महिला का कुँए से शव मिला। शव का सिर, हाथ और पैर कटे हुए मिले। बताया जा रहा है कि शव 13 अगस्त 2025 को खेत के कुँए में दो बोरों में मिला।
कुँए से बदबू आने पर घटना का चला पता
इस घटना का तब पता चला जब किशोरपुरा गांव के निवासी किसान विनोद ने दोपहर में अपने खेत के कुएं से बदबू महसूस की। इसके बाद पुलिस को सूचित करने पर कुएं से दो बोरे निकाले गए, जिनमें शव था जो तीन से चार दिन पुराना प्रतीत होता है। इसकी जानकारी टोडी फतेहपुर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अतुल राजपूत ने दी। पुलिस ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फ़िलहाल इस घटना की वजह क्या है? और अपराधी कौन है इसकी जाँच की जा रही है।
महिलाएं आज भी सुरक्षित नहीं है, न ही उनकी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी किसी ने ली है। बड़े बड़े नेता बस बात करते हैं महिला सुरक्षा को लेकर लेकिन सवाल यही है कि इस तरह के अपराध महिलाओं के साथ क्यों हो रहे हैं?
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’