पानी की समस्या, पानी तक पहुँच व विकास ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्याएं दशकों से ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। कहीं पानी ही नहीं तो कहीं पानी के लिए हैंडपंप होने के बावजूद भी उसमें पानी नहीं आता। चित्रकूट जिले के ब्लॉक रामनगर, गांव इटवा भांगड़ा पुरवा में भी यही समस्या देखी गयी है। गांव में लगे दो हैंडपंपों में पानी नहीं आता जिस वजह से लोगों को दो किलोमीटर दूर पानी भरने के लिए जाना पड़ता है चाहें, बरसात हो या गर्मी।
ये भी देखें – बाँदा : क्या हुआ आवास मिलने का वादा
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि हर गांव का विकास हो गया है बस उनके गांव में ही विकास नहीं हुआ है। उनके यहां 11 छोटे-छोटे पुरवा है। उन लोगों ने कई बार सांसद, विधायक व प्रधान से विकास की मांग की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। बरसात के समय खराब सड़क की वजह से बच्चों-बूढ़ों को समस्या होती है। साधन नहीं आ पाते।
गांव के प्रधान मनोज कुमार ने कहा कि खराब हैंडपंप को मिस्त्री से कहकर बनवा दिया जाएगा। सड़क बनवाने के लिए एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। सरकार की तरफ से बजट आने के बाद सड़क बनवा दी जायेगी।
ये भी देखें – हमीरपुर : नालियों की गन्दगी से बीमार हो सकता है गांव
खबर लहरिया ने इस बारे में एडीओ पंचायत रामनगर देवेंद्र सिंह से बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें हैंडपंप के बारे में नहीं पता था। वह उसे लेकर काम करेंगे व साथ ही सड़क बनवाने को लेकर प्रस्ताव बना है।
ये भी देखें – UP Nagar Nikay Chunav 2022 : दिसंबर अंत तक हो सकते हैं चुनाव, जानें कैसे करें मतदाता सूची में नाम शामिल
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’