यूपी : भारत के पहले “अमृत सरोवर” का उद्घाटन आज 19 सितंबर 2022 को केंद्रीय अल्पसंख्यक के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा रामपुर में किया गया।
जानकारी के अनुसार, अमृत सरोवर पानी के संरक्षण और पर्यावरण की रक्षा करने में मदद करेगा। यह आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए पर्यटन का आकर्षण भी होगा। इसके साथ ही आने वाले समय में ग्रामीणों को पानी की किल्लत भी नहीं होगी।
ये भी देखें – अंबेडकर नगर : अमृतसरोवर योजना के तहत बनेगा तालाब, पशु-पक्षियों को भी होगा लाभ
“अमृत सरोवर” में नौका विहार और कई अन्य मनोरंजन की सुविधाएं भी उपलब्ध है। बता दें, अमृत सरोवर में 10,000 क्यूबिक मीटर जल धारण करने की क्षमता है। प्रधान द्वारा बताया गया कि अभी यह अमृत सरोवर सरकार के द्वारा तथा इसमें लगने वाली धनराशि ग्राम पंचायत के विकास वाली नीधि थी। आगे चलकर यह अमृत सरोवर जब प्राइवेट हो जायेगा तो इसके सौंदर्यीकरण को और भी बेहतर किया जायेगा।
ये भी देखें – छतरपुर : प्रशासन ने किया अनसुना तो 10 दिन में ग्रामीणों ने खड़ा कर दिया बांस का पुल
यहां आने वाले पर्यटकों का कहना है कि यह भारत का पहला अमृत सरोवर है तो यहां की व्यवस्था भी वैसी ही होनी चाहिए। जैसे कि पेड़-पौधे होना चाहिए व धूप से बचने हेतु यहां विशेष रूप से कुछ साधन होने चाहिए। यहां जो खाने-पीने के स्टॉल बन्द पड़े हैं उन्हें जल्द खुलवाया जाना चाहिए।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : बारिश से किसानों की 90 प्रतिशत फसलें हुईं बर्बाद, प्रशासन से है मुआवज़ें की मांग
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’