खबर लहरिया Blog UP News: बर्ड फ्लू से 15,000 मुर्गियों की मौत, सीएम योगी ने दिए दिशा – निर्देश 

UP News: बर्ड फ्लू से 15,000 मुर्गियों की मौत, सीएम योगी ने दिए दिशा – निर्देश 

यूपी के रामपुर जिले में 15,000 मुर्गियों की मौत हो गई है और कारण है बर्ड फ्लू। इसी बीच बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाही बरतने की चेतावनी दी है और कुछ दिशा – निर्देश भी जारी किया है। 

chicken shop photo

चिकन के दुकान की तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बर्ड फ्लू ने फिर से आगमन किया है और बर्ड फ्लू तेजी से फैल भी रहा है। बता दें यह खबर 13 अगस्त 2025 को रामपुर जिले के सीहोर गांव के एक कुक्कुट पालन केंद्र से आई है। 13 अगस्त को 15,000 (पंद्रह हजार) मुर्गियां बर्ड फ्लू के कारण मर गए। मारे हुए मुर्गियों को जेसीबी से गड्ढा खोदकर शहर से दूर दबाया गया। बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि और इतनी बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत होने के कारण रामपुर जिला प्रशासन ने 21 दिनों के लिए चिकन, अंडों और अन्य कुक्कुट उत्पादों की बिक्री और परिवहन पर बैन लगा दिया है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बर्ड फ्लू को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं।

सीएम योगी द्वारा दिशा – निर्देश 

– बर्ड फ्लू को ध्यान में रखते हुए सभी प्राणी उद्यानों में खास सावधानी बरती जाए।


– प्राणी उद्यान, पक्षी विहार, नेशनल पार्क और वेटलैंड की सुरक्षा को और मजबूत किया जाए।


– वहां रहने वाले जानवरों और पक्षियों के खाने और सेहत की अच्छी तरह जांच की जाए।


– इन जगहों पर काम करने वाले कर्मचारियों को पीपीई किट दी जाए और जरूरी ट्रेनिंग दी जाए।


– पोल्ट्री फार्मों पर खास नजर रखी जाए और सभी नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए।


– बर्ड फ्लू का इंसानों की सेहत पर क्या असर हो सकता है इसकी गहराई से जांच की जाए।


– राष्ट्रीय वैज्ञानिक और स्वास्थ्य संस्थानों से लगातार संपर्क में रहकर उनके सुझाव तुरंत लागू किए जाएं।

चिकन (मुर्गी) भोजनालय बंद 

रामपुर के जिलाधिकारी ने बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत को लेकर एक जरूरी बैठक बुलाई। इसके बाद उन्होंने जिले के सभी होटल, रेस्टोरेंट और चिकन बेचने वाली दुकानों को तीन हफ्ते के लिए बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही अगली सूचना तक जिले के अंदर और बाहर मुर्गियों और उनसे बने प्रोडक्ट्स को ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है।

20 हजार से ज़्यादा मुर्गियों की मौत 

हिंदुस्तान के रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है। तीन दिन में बीस हजार से अधिक मुर्गियों के मौत के बावजूद अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्यवाही नजर नहीं आई जिससे वहां के लोगों में भारी नाराज़गी है। बर्ड फ्लू का असर घरेलू मुर्गियों में भी दिखने लगा है। ग्रामीण भी मृत मुर्गियों को गड्ढा खोदकर दबा रहे हैं। थाना क्षेत्र के मुस्तफ़ाबाद खुर्द निवासी सूरज सिंह के पोल्ट्री फार्म पर दो दिन में नौ हजार मुर्गियां मर गई हैं। इससे पहले डिलारी गांव में दो पोल्ट्री फार्म पर छह हजार मुर्गियों की मौत हो चुकी है। पोल्ट्री फार्म संचालक भारी आर्थिक नुक़सान से जूझ रहे हैं और अपने कारोबार के लेकर चिंतित हैं। 

चिड़ियाघर और नेशनल पार्क सतर्क

उत्तर प्रदेश के वन-पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने भी बर्ड फ्लू के मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामपुर में कुछ मुर्गियों में बर्ड फ्लू पाया गया है। जू, पक्षी विहार,नेशनल पार्क में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ज़ू में मीट जांच करके दिया जाए और पीपीई किट पहनने का भी निर्देश दिया गया है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke