यूपी के मथुरा में कथित तौर पर पुलिस द्वारा युवक के साथ मारपीट और गुप्तांग पर लात मारने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवक ने गोवर्धन थाना क्षेत्र के अडींग चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्ट कपिल नागर के खिलाफ मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी। युवक का आरोप था कि सब इंस्पेक्टर ने 20 हज़ार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। हालाँकि इन सभी आरोपों को सब इंस्पेक्टर ने झूठा बताया और कहा कि युवक ने गांव में झूठी फायरिंग की सूचना दी थी।
पूरा मामला
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार गोवर्धन क्षेत्र के माधुरी कुंड निवासी प्रह्लाद सिंह का एक महीने पहले गांव के ही लोगों से झगड़ा हुआ था। मथुरा पुलिस ने बताया कि 27 जुलाई 2025 को जमीन के विवाद को लेकर झगड़ चल रहा था। दूसरे पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने प्रह्लाद सिंह के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की थी।
पुलिस पर मामले पर समौझते का आरोप
प्रह्लाद का आरोप है कि इसी मामले में पुलिस उन पर समझौता करने के लिए दबाव बना रही थी और रिश्वत की मांग कर रही थी। इसको लेकर प्रह्लाद के बेटे बृज किशोर ने अडींग चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्ट कपिल नागर की शिकायत सीएम पोर्टल पर कर दी।
पुलिस पर गुप्तांग पर लात मारने का आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक के पिता ने कहा कि सब इंस्पेक्ट कपिल नागर ने थाने में बुलाया था। मैं (पिता), बेटा और उसकी माँ भी थे। हमें कमरे से बाहर निकाल दिया और बंद कमरे में हमारे बेटे के साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि सीएम पोर्टल पर शिकायत करने को लेकर सब इंस्पेक्ट कपिल नागर गुस्सा थे।
#Mathura गरीब किसान के बेटे को गोवर्धन थाना के SI-नागर ने चौकी बुलाकर बुरी तरह मारा। अंडकोष में लातें मारीं। हालात चिंताजनक pic.twitter.com/iCmHF6WQrK
— News & Features Network (@newsnetmzn) July 29, 2025
पुलिस ने आरोपों को बताया झूठ
इस मामले पर सब इंस्पेक्ट कपिल नागर ने बताया कि बृज किशोर ने 26 जुलाई को पुलिस को सूचना दी कि गांव में फायरिंग हो रही है, जबकि वहाँ पहुंचने के बाद पता चला कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है। दो पक्षों में विवाद हो रहा था, उसमें एक परिवार बृज किशोर का था। उन्होंने बृज किशोर को फोन किया तो नंबर बंद आ रहा था। पूछताछ के लिए उन्हें थाने बुलाया गया था बाद में बृज किशोर शोर मचाने लगा और कहने लगा कि उसके अंडकोष में दर्द है। इस मामले में मथुरा पुलिस ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर जानकारी दी।
➡️सोशल मीडिया पर चौकी प्रभारी अंडीग द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट करने एवं कतिपय आरोप लगाने के सम्बन्ध में #क्षेत्राधिकारी_गोवर्धन द्वारा जांच की गई तो वायरल
वीडियो में लगाये गये मारपीट व अन्य कतिपय आरोप असत्य एवं निराधार पाये गये ।@Uppolice@digrangeagra@adgzoneagra pic.twitter.com/m480H1fn8u— MATHURA POLICE (@mathurapolice) July 30, 2025
सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या पुलिस के अंदर गरीब, किसान के प्रति कोई सवेंदना नहीं है, जो पुलिस के खिलाफ ही शिकायत करने पर इस तरह से मारपीट की जाए। ताकि आने वाले समय में लोग गलत के खिलाफ आवाज भी न उठा पाए। अब युवक द्वारा लगाए आरोप कितने सही है इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन यदि वाकई आरोप सच है तो वास्तव में पुलिस की इस तरह से बर्बता पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
