जिला महोबा के चरखारी कस्बे में रहने वाले सरकारी राशन कार्ड धारकों का आरोप है कि उन्हें पिछले 6 महीनों से खरब क्वॉलिटी का निरमा साबुन दिया जा रहा है। शिकायत है कि अगर वे साबुन नहीं लेते, तो कोटेदार 5 किलो राशन काटने या ₹100 देने की धमकी देता है। नफीस और माया जैसी महिलाओं का कहना है कि साबुन कपड़े साफ नहीं करता और कोटेदार जबरदस्ती सब पर थोप रहा है। दूसरी ओर, कोटेदार रफत खान का कहना है कि वह सरकार के नियम अनुसार ही साबुन दे रहा है। वहीं सप्लाई इंस्पेक्टर का कहना है कि जबरन साबुन देने का कोई नियम नहीं है।
ये भी देखें –
ललितपुर : ऑनलाइन राशन कार्ड बनने में आ रही दिक्कत से ग्रामीण सरकारी राशन के लाभ से हैं वंचित
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’