31 जुलाई को हुए लेखपाल का पेपर लीक होने से छात्रों का मनोबल कमजोर पड़ गया है। वह काफी उदास हैं और सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं कि पेपर होने से पहले परीक्षाएं लीक हो रही हैं। और यह पिछले कई महीनों से जारी है। यह छात्रों के साथ एक तरह की मानसिक प्रताड़ना है।
UPSSSC PET में जिन छात्रों के अच्छे मार्क्स आये थे उनको प्राथमिकता मिली थी। और वह PET का पेपर देने के लिए बिल्कुल तैयारी कर चुके थे लेकिन 31जुलाई को ही शाम को पता चला कि पेपर लीक हो गया जिससे तैयारी कर रहे छात्रों का मनोबल गिर गया।
आयोग की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती पात्रता परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना में कहा गया है कि परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जा रहा है। इस साल पात्रता परीक्षा के लिए इस साल 37 लाख 63 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
परीक्षा की दूसरी डेट जारी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है। आयोग ने हाल ही में इस परीक्षा के लिए नई तिथियों का ऐलान किया है। अब यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को होगी। ऐसे में अब मौका है उन सभी युवाओं के लिए जो अपनी तैयारी से संतुष्ट नहीं थे। वे अब इस परीक्षा के लिए पक्की तैयारी कर सकते हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’