यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 8 और प्रत्याशियों की लिस्ट ज़ारी की है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 8 और उम्मीदवारों की लिस्ट ज़ारी कर दी है। पार्टी ने पटियाली विधानसभा सीट से ममतेश शाक्य, अमानपुर से हरिओम वर्मा, मारहरा से वीरेंद्र वर्मा, जलेसर (SC) से संजीव कुमार दिवाकर, किशनी (SC) से डॉ. प्रियारंजन आशु दिवाकर, भरथना (SC) से डॉ. सिद्धार्थ शंकर दोहरे, औरैया (SC) से गुड़िया कठेरिया और रसूलाबाद (SC) से पूनम संखवार को प्रत्याशी बनाया है।
ये भी देखें – UP Elections 2022 : बीजेपी ने ज़ारी की प्रत्याशियों तीसरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होंगे। जो की इस प्रकार हैं:-
– 10 फरवरी को पहला चरण
– 14 फरवरी को दूसरा चरण
– 20 फरवरी को तीसरा चरण
– 23 फरवरी को चौथा चरण
– 27 फरवरी को पांचवा चरण
– 3 मार्च को छठा चरण
– 7 मार्च को सातवां चरण
10 मार्च को वोटों की गिनती होंगी।
ये भी देखें – UP Election 2022 : बीजेपी ने लांच किया थीम सांग, आप ने ज़ारी की तीसरी लिस्ट
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)