बांदा। अनुसूचित जाति सुरक्षित नरैनी विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने में सपा पार्टी असमंजस में है। एक से बढ़कर एक दिग्गज नेता हैं। जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज वर्मा सहित भरत दिवाकर, पन्नालाल कोरी, हरिश्चन्द्र सोनकर, राजा भैया वर्मा व पूर्व जिलाध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष किरन वर्मा के नामों की चर्चा जोरों पर है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि अपने ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हाईकमान टिकट देकर किसको खुश कर पाती है।
नरैनी सुरक्षित सीट के जातीण गणित की बात करें तो ये सीट ब्राम्हण बाहुल्य मानी जाती है। इस सीट पर सबसे अधिक मतदाता ब्राम्हण वर्ग के हैं जिसकी संख्या लगभग सवा लाख के आस-पास है। वहीं दूसरे नंबर पर इस सीट पर साथ हजार के करीब दलित मतदाता हैं। अन्य जातियों के मतदाताओं में बत्तीस हजार वैश्य व पन्द्रह हजार ठाकुर मतदाता भी शामिल हैं।
वैसे नरैनी विधानसभा सभा की बात की जाए तो अब तक में बसपा और सपा के उम्मीदवार काफी दिग्गज माने जा रहे हैं। बसपा पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है जिसमें नरैनी सुरक्षित सीट से बसपा ने पूर्व मंत्री गया चरण दिनकर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। लेकिन भाजपा, कांग्रेस सहित सपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। अब ये पार्टियां किस चेहरे को यहां से उतारेंगी यह सवाल मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी देखें – वाराणसी: यूपी 2022 के चुनाव को लेकर, जनता की क्या है राय?
इस खबर को मीरा देवी द्वारा लिखा गया है।
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)