यूपी विधानसभा चुनाव के नज़दीक आते-आते बड़ी पार्टियों के कई नेता अपनी पार्टी छोड़ विपक्षी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
कांग्रेस के गद्दावर नेता कहे जाने वाले इमरान मसूद आज समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने जा रहे हैं, लेकिन इमरान के करीबी कांग्रेसी विधायक नरेश सैनी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वॉइन कर ली है।
बताया जाता है कि नरेश सैनी को राजनीति में लाने वाले इमरान मसूद ही हैं। इमरान ने 2012 के चुनाव में नरेश सैनी को बेहट से कांग्रेस का टिकट दिलवाया था। उस चुनाव में वह बीजेपी के महावीर राणा से महज 514 वोटों से हार गए थे, लेकिन 2017 में कांग्रेस के टिकट पर लड़े नरेश सैनी ने महावीर राणा को 25 हजार से अधिक वोटों से मात दी थी।
इमरान मसूद और मसूद अख्तर के सपा के साथ जाने के ऐलान के बाद बेहट से विधायक नरेश सैनी के बीजेपी में जाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह बेहट सीट बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इमरान मसूद इस बार खुद बेहट सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। ऐसे में उनके करीबी विधायक नरेश सैनी ने इमरान का हाथ छोड़कर बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है।
सपा, कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ये नेता
यूपी के सहारनपुर जनपद के बेहट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी, सिरसागंज से समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव और सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस दौरान यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा मौजूद रहे।
ये भी देखें : विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी: गाज़ीपुर तहसील सैदपुर में वीवीपैट मशीन की जागरूकता
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)