खबर लहरिया Blog UP Elections 2022 : बसपा ने 9 उम्मीदवारों के नाम किये घोषित

UP Elections 2022 : बसपा ने 9 उम्मीदवारों के नाम किये घोषित

बहुजन समाज पार्टी ने 9 प्रत्याशियों की लिस्ट की ज़ारी।

BSP, mayawati by khabar lahariya

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने एक और लिस्ट ज़ारी कर दी है।  इस लिस्ट में 9 उम्मेदवारों के नाम शामिल हैं। यह लिस्ट पहले चरण के चुनाव के बाद ज़ारी की गयी है।

ये भी देखें – अयोध्या: कहीं छुपा रुस्तम तो नहीं निकलेंगे बसपा उम्मीदवार रामसागर वर्मा | UP Polls 2022

यहां देखें सूची


ये भी देखें – UP Elections 2022 : बसपा ने छठे चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम किये घोषित

मायावती ने ट्ववीट करते हुए विपक्ष पर कसा तंज

पहले चरण के चुनाव के बाद मायावती ने ट्ववीट करते हुए विपक्ष पर कसा तंज। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “1. यूपी विधानसभा आमचुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में 11 ज़िलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत। यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले पाँच वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे।”

“2. बीएसपी सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का मूवमेन्ट है जिसका लक्ष्य गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश समाज को लाचार व गुलाम जिन्दगी से मुक्ति दिलाकर उन्हें सत्ता में उचित भागीदार बनाना है, जो भाजपा, सपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के बूते की बात नहीं।”

ये भी देखें – UP Elections 2022 : कांग्रेस ने 9 वीं सूची की ज़ारी, 33 उम्मीदवार शामिल

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)