खबर लहरिया Blog UP Chitrakoot: चोरों की घटनाओं से दहशत, पुलिस ने बताया अफवाह 

UP Chitrakoot: चोरों की घटनाओं से दहशत, पुलिस ने बताया अफवाह 

चित्रकूट जिले के कई गांवों में इन दिनों चोरों की अफ़वाह ने लोगों में डर फैला दिया है। गली-गली, गांव-गांव में यह खबर तेजी से फैल रही है कि चोर इलाके में घूम रहे हैं। लोग रात भर लाठी-डंडे लेकर चौकसी कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी ने किसी चोर को नहीं देखा।

picture of village

गांव की तस्वीर (फोटो साभार: खबर लहरिया)

लेखन – कुमकुम 

चित्रकूट जिले में चोरों की अफ़वाह से लोग डरे हुए हैं। गांव-गांव में लोग रातभर पहरा दे रहे हैं, लेकिन अफ़वाहों के बीच कई घटनाओं ने दहशत और बढ़ा दी है। भंभाई गांव में छत्तीसगढ़ की एक महिला को चोर समझकर पीटने से उसकी मौत हो गई।  कपसेठी गांव में बदमाशों ने किसान पर हमला कर उसे छत से नीचे फेंक दिया। राजपुर और पहाड़ी क्षेत्र से चार युवकों को चोरी के आरोप में पकड़ा गया, जबकि रायपुर क्षेत्र में एक गुमशुदा महिला को चोर समझकर पुलिस को सौंपा गया। भैरव पांगा गांव में पांच लाख रुपये की नकदी और जेवरात चोरी हो गए। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि अफ़वाहों पर ध्यान न दें और किसी भी शंका पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

चित्रकूट जिले के कई गांवों में इन दिनों चोरों की अफ़वाह ने लोगों में डर फैला दिया है। गली-गली, गांव-गांव में यह खबर तेजी से फैल रही है कि चोर इलाके में घूम रहे हैं। लोग रात भर लाठी-डंडे लेकर चौकसी कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसी ने किसी चोर को नहीं देखा।

गांवों में हालात ऐसे हैं कि लोग अपने घरों के दरवाज़े बंद करने के बाद भी चैन से नहीं बैठ पा रहे हैं। जगह-जगह युवाओं और बुजुर्गों के छोटे-छोटे दल रात भर गश्त करते हैं। महिलाएं और बच्चे भी डर के साए में जी रहे हैं। खेत-खलिहानों में हलचल होने पर पूरा गांव जाग जाता है। लेकिन अभी हाल चित्रकूट में ऐसी कई घटनाएं हुई जिससे लोगो के मन में डर समा गया लोगों लग रहा है कि सच में चोरों के गिरोह सक्रिय हैं।

चित्रकूट में महिला को चोर समझकर पीटा, मौत

चित्रकूट जिले के शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के भंभाई गांव के पास 24अगस्त को एक महिला को चोर समझकर गांव के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। महिला का नाम देवंती था, जो छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी। वह अपनी आंख का इलाज कराने चित्रकूट के जिला अस्पताल आई थी, लेकिन रास्ता भटककर गांव में पहुंच गई। गांव वालों को शक हुआ कि वह चोर है और उन्होंने उसे मारना शुरू कर दिया।

गंभीर हालत में उसे सीएचसी शिवरामपुर ले जाया गया, वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को महिला के पास से छत्तीसगढ़ के अस्पताल से जुड़ी पर्चियां मिलीं। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है।

घर से नगदी और जेवरात चोरी, पांच लाख का सामान हुआ चोरी

चित्रकूट जिले के सदर कोतवाली के भैरव पांगा में 23 अगस्त की रात चोरों ने एक घर से नगदी और जेवरात समेत करीब पांच लाख का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी होने पर व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी।

 देवेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि वह रात को परिजनों के साथ घर में सो रहे थे। तभी चोर छत के रास्ते से घर में घुस गए और कमरे में रखी अलमारी से 65,000 रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात उठा ले गए। रविवार की सुबह जब परिवार के लोग नींद से जागे तो घटना का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

किसान से बदमाशों ने चाबी मांगी, मना करने पर पीटा और छत से फेंका

चित्रकूट जिला के सदर कोतवाली के कपसेठी में शुक्रवार यानि 22 अगस्त की रात छत पर सो रहे किसान के पास धारदार हथियार सहित पांच बदमाश पहुंचे। बदमाशों ने कमरों की चाबी मांगी, ना देने पर बंदूक की बट से पीटकर छत से फेंक दिया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कपसेठी निवासी किशन राम सजीवन (50 वर्षीय) ने बताया कि शुक्रवार की रात वह छत पर सो रहा था और अन्य लोग दूसरे घर में थे। लगभग 12:00 बजे पांच बदमाश छत पर आए और घर के कमरों की चाबी मांगने लगे। जब उसने चाबी देने से इंकार किया तो बदमाशों ने उसे बंदूक की बट से पीटा और छत से नीचे फेंक दिया। वह रात भर वहीं पड़ा रहा।

सुबह बेटा रोहित खेत पहुंचा तो कराहने की आवाज सुनी और देखा कि पिता जमीन पर पड़े हुए हैं। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर चित्रकूट जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) अरुण कुमार सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल का हालचाल जाना। इसके बाद उन्होंने गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों से जानकारी ली। SP अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है और मामले की जांच की जा रही है।

 चोरी के शक में चार युवक पकड़े गए, पुलिस ने जेल भेजा

चित्रकूट जिले के राजापुर थाना का चनहट गांव में बुधवार 20 अगस्त की रात ग्रामीणों ने चोरी की आशंका में तीन युवकों को पकड़ लिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने युवकों को अपने कब्जे में ले लिया।

इसी रात पहाड़ी थाना क्षेत्र के बजरंग गोसाईपुर के पास भी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी के साथ एक युवक मिला था। पकड़े गए इन चारों युवकों की जांच की गई तो पता चला कि ये लोग चोरी में शामिल हैं। पुलिस ने चारों युवकों को जेल भेज दिया है और अब उनके अन्य साथियों की तलाश और जांच की जा रही है।

गुमशुदा महिला को चोर समझकर पुलिस को सौंपा

चित्रकूट जिले के मऊ थाना रैपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला अगरहुंडा गांव में ग्रामीणों ने एक महिला को चोर समझकर पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो पता चला कि वह महिला गुमशुदा है। पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर महिला को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि महिला का नाम फूल देवी है और उसके पति का नाम रामसुख है। वह रामनगर थाना मुंगरा बादशाहपुर जिला जौनपुर की रहने वाली है। यह महिला कई दिनों से गुमशुदा थी।

एसपी अरुण कुमार सिंह का बयान 

चित्रकूट जिले की एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण अफ़वाहों पर ध्यान न दें। यदि किसी को किसी तरह की शंका हो तो तुरंत यूपी डायल 112 पर सूचना दें, पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस पूरी तरह जनता के साथ खड़ी है, इसलिए अफ़वाह फैलाने के बजाय सही जानकारी पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

इन घटनाओं से साफ है कि अफ़वाहें और असली घटनाएं आपस में उलझकर लोगों में दहशत फैला रही हैं। डर के कारण लोग रात-रातभर पहरा दे रहे हैं और मामूली शंका पर भी हिंसक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह स्थिति न केवल सामाजिक अशांति पैदा कर रही है, बल्कि निर्दोष लोगों की जान तक जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अपील कि लोग अफ़वाहों पर ध्यान न दें और शंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें काफी अहम है। इस समय ज़रूरत है कि ग्रामीण संयम बरतें, सामूहिक हिंसा से बचें और कानून पर भरोसा करें।

कुल मिलाकर, चित्रकूट की घटनाएं इस बात का सबक देती हैं कि अफ़वाहें समाज के लिए उतनी ही खतरनाक हैं जितनी असली अपराध की घटनाएं। ऐसे में जनता और पुलिस, दोनों को मिलकर जागरूकता, सतर्कता और आपसी विश्वास के साथ इस माहौल को नियंत्रित करना होगा।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *