जिला चित्रकूट के ब्लाक मऊ अंतर्गत गांव पहाड़ पुरवा से एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित समय जीत के परिवार का आरोप है कि उन्होंने अक्टूबर महीने में अरहर और तिली की फसल बोई थी, लेकिन विवादित जमीन को लेकर दूसरे पक्ष देवेन्द्र द्वारा खड़ी फसल में ट्रैक्टर चला दिया गया, जिससे पूरी फसल बर्बाद हो गई। परिवार का कहना है कि तब से लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला। 17 दिसंबर को भीम आर्मी के सहयोग से तहसील में धरना दिया गया, लेकिन वहां से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। वहीं इस पूरे मामले पर लेखपाल संगम लाल का कहना है कि मौके पर जाकर स्थिति देखी गई है, दोनों पक्षों की जमीन की नाप दोबारा की जाएगी। नायब तहसीलदार पारूल परिहार ने बताया कि धरने की जानकारी मिली है, लेखपाल को भेजा गया है और जल्द ही दोनों पक्षों को बुलाकर सामने नाप कराई जाएगी।
ये भी देखें –
महोबा के पनवाड़ी गाँव में क्या ज़मीन विवाद में गई दयाराम की जान?
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’