चित्रकूट ज़िले के कोषागार विभाग में करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में घोटाले की रकम करीब 43 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जबकि अनौपचारिक अनुमान 100 करोड़ रुपये तक पहुंच रहा है। जांच में सामने आया है कि मृत पेंशनधारकों के बंद खाते दोबारा खोलकर उनमें पैसे ट्रांसफर किए गए, वहीं जीवित पेंशनरों के खातों से भी धोखाधड़ी कर रकम निकाली गई। इस मामले में कोषागार के 4 कर्मचारियों समेत 93 पेंशनरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। मुख्य आरोपी बताए जा रहे कोषागार सहायक संदीप श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद घोटाले ने और गंभीर रूप ले लिया है। अब मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई जा रही है।
ये भी देखें –
बांदा जिले के पंचायत भवन में हुआ घोटाले का खुलासा: जांच के लिए पहुंची टीम
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’