खबर लहरिया Blog UP Bypolls 2024 Update: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, जानें 3 बजे तक कितनी हुई वोटिंग

UP Bypolls 2024 Update: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, जानें 3 बजे तक कितनी हुई वोटिंग

यूपी में जहां 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं तो वहीं मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से हंगामे की खबर सामने आई। आज 20 नवंबर 2024 की सुबह मतदान के दौरान मुजफ्फरनगर की मीरापुर में ककरौली के किसान इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र पर हंगामा शुरू हो गया। मतदाताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें वोट देने से रोक रही हैं।

UP Bypolls 2024 voting update

यूपी उपचुनाव 2024: यूपी में आज 20 नवंबर 2024 को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। यूपी के कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट के लिए मतदान चालू है। इस उपचुनाव में 90 उम्मीदवार चुनाव में खड़े हैं जिसमें गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार हैं, इसके बाद खैर और सीसामऊ में 5-5 उम्मीदवार हैं।

यूपी में जहां 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं तो वहीं मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से हंगामे की खबर सामने आई। आज 20 नवंबर 2024 की सुबह मतदान के दौरान मुजफ्फरनगर की मीरापुर में ककरौली के किसान इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र पर हंगामा शुरू हो गया। मतदाताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें वोट देने से रोक रही हैं।

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक़ यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर तीन बजे तक लगभग 42 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कटेहरी – 49.29%
करहल – 44. 70%
मीरापुर – 49.06%
गाजियाबाद – 27.44%
मझवान -43.64%
शीशमऊ – 40.29%
खैर – 39.86%
फूलपुर -36.58 %
कुंदरकी – 50.03%

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत

मीरापुर – 36.77%
मझवां – 31.68%
खैर – 28.80 %
फूलपुर – 26.67%
कुंदरकी – 41.01 %
करहल – 32.29%
कटेहरी – 36.54%
गाजियाबाद – 20.92 %
सीसामऊ – 28.50%

यूपी की 9 सीटों पर सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत

चुनाव आयोग द्वारा यूपी की 9 विधानसभा उपचुनाव सीटों पर सुबह 11 बजे तक 20.64 % मतदान दर्ज किया गया।

मीरापुर – 26.18%
मझवां – 20.41%
खैर – 19.18%
फूलपुर – 17.68%
कुंदरकी – 28.54 %
करहल – 20.71%
कटेहरी – 24.28 %
गाजियाबाद – 12.87%
सीसामऊ – 15.91%

यूपी की 9 सीटों पर सुबह 9 बजे का मतदान प्रतिशत

गाजियाबाद – 5.36 %
कटेहरी – 11.48 %
खैर – 9.03 %
कुंदरकी – 13.59 %
करहल – 9.67 %
मझावन -10.55 %
मीरापुर – 13.01 %
फूलपुर – 8.83 %
सीसामऊ – 5.73 %

यह मतदान प्रक्रिया आज शाम 5 बजे तक चलेगी। विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

स्त्रोत – एनडीटीवी, डेक्कन हेराल्ड व इंडियन एक्सप्रेस 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke ‘