समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस यूपी की सभी 9 सीटों पर मतदाताओं को परेशान कर रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान SHO बंदूक दिखाकर लोगों को डरा रहे हैं।
यूपी में 9 विधानसभा उपचुनाव की सीटों पर आज 20 नवंबर 2024 को मतदान जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस यूपी की सभी 9 सीटों पर मतदाताओं को परेशान कर रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान SHO बंदूक दिखाकर लोगों को डरा रहे हैं। उन्होंने कहा, “ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए।”
मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। @ECISVEEP @SECUttarPradesh@rajivkumarec@spokespersonECI@ceoup#ECI#YouAreTheOne#IVoteForSure#UPPolitics#SamajwadiParty pic.twitter.com/WfiygzqO0t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
समाजवादी पार्टी ने मतदाताओं को वोट देने से रोकने की वडियो भी सोशल मीडिया X वीडियो शेयर किए। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मचारी मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं।
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा में मतदाताओं से अभद्रता कर रही पुलिस, वोट डालने से रोका जा रहा, मतदान हो रहा प्रभावित।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @DmMuzaffarnagar pic.twitter.com/bzNWsCP8ev
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 20, 2024
चुनाव आयोग ने किया 7 पुलिसकर्मी को निलंबित
भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने समाजवादी पार्टी द्वारा की गई शिकायत जिसमें मतदाताओं के साथ अभद्रता और वोट डालने से रोकना शामिल है। इस आधार पर चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर कम से कम सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसमें मुरादाबाद में 3, कानपुर में 2, मुजफ्फरनगर में 2 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए जिसमें कानपुर के एसआई अरुण सिंह और राकेश नादर का नाम शामिल है।
#WATCH कानपुर, उत्तर प्रदेश: मतदान केंद्र पर हुए हंगामे पर कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा, “…हमें शिकायत मिली है… कानूनी कार्रवाई की जाएगी…”
5 पुलिसकर्मियों के निलंबन पर उन्होंने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन… pic.twitter.com/5hng9pyOKO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, “किसी भी योग्य मतदाता को मतदान करने से नहीं रोका जाना चाहिए। मतदान के समय किसी भी प्रकार का भेदभाव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
बीजेपी ने फर्जी वोटर्स के सम्बन्ध में चुनाव आयोग को लिखा पत्र
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने भी चुनाव के दौरान कुंदरकी और सीसामऊ सीटों पर फर्जी मतदान की शिकायत की। भारतीय जनता पार्टी के नेता अखिलेश कुमार अवस्थी ने कहा कि चुनाव के समय में ऐसा कई बार हुआ है कि मतदान के समय पुरुष बुर्का पहनकर वोट डालने जाते हैं। भाजपा नेता ने पत्र में लिखा, “कई मौकों पर उन्हें चुनाव अधिकारियों ने रोका है। यदि कोई महिला बुर्का पहनी हो तो उसकी जाँच नहीं होती ऐसे में फर्जी मतदान की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए इसमें निष्पक्ष तरह से जाँच की जाए ताकि मतदान सफल हो।”
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’