खबर लहरिया Blog मीरापुर सीट पर SHO ने बंदूक दिखा महिला मतदाताओं को डराया, समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप | UP Bypolls 2024

मीरापुर सीट पर SHO ने बंदूक दिखा महिला मतदाताओं को डराया, समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप | UP Bypolls 2024

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस यूपी की सभी 9 सीटों पर मतदाताओं को परेशान कर रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान SHO बंदूक दिखाकर लोगों को डरा रहे हैं।

UP Bypolls 2024: Samajwadi party accuses SHO for threatening women voters in Meerapur constituency

                                                                                                                  मीरापुर विधानसभा सीट पर SHO द्वारा महिला मतदाताओं की तरफ बंदूक करते हुए तस्वीर ( फोटो साभार – अखिलेश यादव, X अकाउंट)

यूपी में 9 विधानसभा उपचुनाव की सीटों पर आज 20 नवंबर 2024 को मतदान जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस यूपी की सभी 9 सीटों पर मतदाताओं को परेशान कर रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान SHO बंदूक दिखाकर लोगों को डरा रहे हैं। उन्होंने कहा, “ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए।”

समाजवादी पार्टी ने मतदाताओं को वोट देने से रोकने की वडियो भी सोशल मीडिया X वीडियो शेयर किए। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मचारी मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं।

ये भी पढ़ें – UP Bypolls 2024 Update: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, जानें अपडेट 

चुनाव आयोग ने किया 7 पुलिसकर्मी को निलंबित

भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने समाजवादी पार्टी द्वारा की गई शिकायत जिसमें मतदाताओं के साथ अभद्रता और वोट डालने से रोकना शामिल है। इस आधार पर चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर कम से कम सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसमें मुरादाबाद में 3, कानपुर में 2, मुजफ्फरनगर में 2 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए जिसमें कानपुर के एसआई अरुण सिंह और राकेश नादर का नाम शामिल है।

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, “किसी भी योग्य मतदाता को मतदान करने से नहीं रोका जाना चाहिए। मतदान के समय किसी भी प्रकार का भेदभाव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

बीजेपी ने फर्जी वोटर्स के सम्बन्ध में चुनाव आयोग को लिखा पत्र

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने भी चुनाव के दौरान कुंदरकी और सीसामऊ सीटों पर फर्जी मतदान की शिकायत की। भारतीय जनता पार्टी के नेता अखिलेश कुमार अवस्थी ने कहा कि चुनाव के समय में ऐसा कई बार हुआ है कि मतदान के समय पुरुष बुर्का पहनकर वोट डालने जाते हैं। भाजपा नेता ने पत्र में लिखा, “कई मौकों पर उन्हें चुनाव अधिकारियों ने रोका है। यदि कोई महिला बुर्का पहनी हो तो उसकी जाँच नहीं होती ऐसे में फर्जी मतदान की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए इसमें निष्पक्ष तरह से जाँच की जाए ताकि मतदान सफल हो।”

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke