यूपी में विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कल सोमवार 21 अक्टूबर को करहल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।
यूपी की 9 विधानसभा सीटों में उपचुनाव के लिए नामांकन प्रकिया शुक्रवार 18 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है, यह नामांकन 25 अक्टूबर तक भरे जायेंगे। समाजवादी पार्टी ने 7 और बसपा ने अभी तक पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है, लेकिन अब तक भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज मंगलवार को बीजेपी यूपी उपचुनाव के लिए लिस्ट जारी कर सकती है।
यूपी में विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कल सोमवार 21 अक्टूबर को करहल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। यह एक बड़े नामांकन के रूप में देखा गया क्योंकि इसमें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव और अन्य लोगों उनका साथ देने के लिए पहुंचे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा -“करहल’ ने ये पुकारा है, समाजवाद ही सहारा है फिर विधायक हमारा है”
‘करहल’ ने ये पुकारा है
समाजवाद ही सहारा है
फिर विधायक हमारा है pic.twitter.com/g6oWoIX15q— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 21, 2024
आपको बता दें कि अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के बाद करहल विधानसभा सीट खाली हो गई थी। करहल सीट का अपना एक इतिहास रहा है कि 1993 से समाजवादी पार्टी यहां से चुनाव लड़ रही है।
ये भी देखें – UP By-Polls 2024: कटेहरी 277 से बसपा ने अमित वर्मा को किया खड़ा
सपा और कांग्रेस में सीट को लेकर तकरार
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस और सपा के बीच सीट को लेकर चर्चा चल रही थी। अजय राय ने भी कई बार कहा कि कांग्रेस मझवां, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर और फूलपुर सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन इसमें से सपा ने मझवां, मीरापुर, और फूलपुर पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी (SP) ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम बता दिए हैं और बाकी की 2 सीटें (अलीगढ़ की खैर और गाजियाबाद) कांग्रेस के लिए छोड़ दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस इन दो सीटों को वापस करने का सोच रही है। कांग्रेस इस फैसले से नाखुश नजर आ रही है, यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि, “चुनाव हारने से बेहतर है चुनाव लड़ना।”
समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के उपचुनाव में सपा सभी नौ सीटें जीतेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव में हार जाती इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की गई है।
चुनाव आयोग के मुताबिक उम्मीदवार अपने नामांकन 30 अक्टूबर तक वापस ले सकते है। नामांकन जाँच करने की तारीख 28 अक्टूबर राखी गई है। 23 नवम्बर को उपचुनाव के नतीजों का ऐलान किया जायेगा।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें