खबर लहरिया Blog UP By-Election 2024: बांदा जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों पर हुए उप चुनाव, 8 अगस्त को होगी मतगणना

UP By-Election 2024: बांदा जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों पर हुए उप चुनाव, 8 अगस्त को होगी मतगणना

बांदा जिले में प्रधान पद के लिए 53.81 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं डीडीसी चुनाव में लगभग 35.33 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया है।

UP By-Election 2024 of Banda and Chitrakoot district, counting of votes will take place on August 8

उप चुनाव में वोट डालने आई महिलाओं की तस्वीर ( फोटो साभार – पीटीआई)

UP By-Election 2024: बुंदेलखंड के बांदा और चित्रकूट जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव मंगलवार, 6 अगस्त 2024 को हुए। इसमें जिले के रिक्त पड़े 4 ग्राम पंचायत प्रधान पद,1 डीडीसी सदस्य, 2 बीडीसी सदस्य और 15 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के लिए मतदान हुए। खबर लहरिया को तिंदवारी के बीडीओ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया की मतगणना 8 अगस्त को होगी।

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, बांदा जिले में प्रधान पद के लिए 53.81 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं डीडीसी चुनाव में लगभग 35.33 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया है।

साड़ी व अमलोर गांव में इतने प्रतिशत पड़े वोट

पैलानी तहसील के अंतर्गत आने वाले साड़ी गांव में प्रधान पतराखन निषाद की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद से प्रधान पद खाली था और विकास कार्य में बाधाएं आ रही थी। यहां उप चुनाव हुए जिसमें चार उम्मीदवार आमने-सामने आये। इसमें मृतक प्रधान का भतीजा विनोद निषाद, पूर्व प्रधान सीताराम निषाद ,पंकज निषाद समेत आदि प्रत्याशी प्रधान पद के लिए खड़े हुए।

वहीं अमलोर गांव से प्रधान पद के लिए गोरे सिंह ,चुन्नू सिंह, पूर्व प्रधान जयकरण सिंह व मृतक प्रधान प्रवीण सिंह प्रिया के पति बंटी सिंह समेत 10 प्रत्याशी खड़े हुए थे। जोनल मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी पैलानी शशि भूषण मिश्र ने बताया कि साड़ी गांव में 55.91 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां कुल मतदाता 2,368 थे और 1,324 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

वहीं अमलोर गांव में 61.6% मतदान हुआ। यहां कुल मतदाता 2,948 रहे जिनमें से 1,816 मतदाताओं ने मत डाला। इस दौरान थाना अध्यक्ष पैलानी आनंद कुमार, चौकी इंचार्ज खप्टिहाकला राजेश मिश्रा के अलावा थाना जसपुरा समेत कई थानों की फोर्स सुरक्षा बनाए रखने के लिए तैनात थी।

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, चित्रकूट में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में भरतपुर ग्राम पंचायत में भी प्रधान पद के लिए वोट डाले गए। वहीं एक क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित 14 ग्राम पंचायत सदस्य के पद पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए। जानकारी के अनुसार, भरतपुर ग्राम पंचायत में प्रधान गुलपतिया उर्फ गुलपत के निधन होने की वजह से चुनाव हुआ है।

बबेरू व बदौली में उप चुनाव वोट प्रतिशत

बबेरू में जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर पांच में 35.33 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां कुल 41,750 मतदाता हैं लेकिन इनमें से सिरद 14,750 मतदाताओं ने अपना वोट डाला। बदौली में ग्राम प्रधान पद पर 68 प्रतिशत व मरका में 53 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke