बुंदेलखंड: सम्पदाओं में धनी और अवसर में गरीब ? बुंदेलखंड—जहाँ इतिहास की वीर गाथाएँ, प्राकृतिक संसाधनों की भरमार और सांस्कृतिक विरासत की गहरी जड़ें मौजूद हैं। पानी, खनिज, जंगल, पर्यटन और मेहनतकश लोगों से भरपूर यह इलाका आज भी विकास और अवसरों की कमी से जूझ रहा है। बार-बार सूखा, पलायन, बेरोज़गारी और बुनियादी सुविधाओं का अभाव इस सवाल को जन्म देता है—क्या बुंदेलखंड सच में सम्पदाओं में धनी होकर भी अवसरों में गरीब है? इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि समस्याएँ कहाँ हैं, संभावनाएँ क्या हैं और बुंदेलखंड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किस तरह के ठोस कदम ज़रूरी हैं।
ये भी देखें –
पटना: गरमा धान की खेती से किसानों को मिला लाभ, साल में दो बार कर रहे खेती
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’