खबर लहरिया Blog UP Buget 2025-2026: आज यूपी बजट पेश, जानें क्या है इस बार खास

UP Buget 2025-2026: आज यूपी बजट पेश, जानें क्या है इस बार खास

उत्तर प्रदेश के इस बजट में पहले की तरह ही कई करोड़ रुपए का बजट दिया गया है, लेकिन सवाल ये है कि क्या वास्तव में ये बजट ग्रमीणों, किसानों, महिलओं, मजदूरों के काम आता है?

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को नौवां बजट सौपतें हुए की तस्वीर (फोटो साभार: https://x.com/myogiadityanath)

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज 20 फरवरी 2025 को यूपी विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया है। यह बजट यूपी सरकार का 9वां बजट है। इस बजट में गरीब, मध्यम वर्ग, महिलाएं, किसान, युवा और अन्य लोगों को ध्यान में रखते हुए बजट की घोषणा की गई। यूपी सरकार ने इस बार 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपए का बजट पेश किया है। यह बजट 2024 (पिछले साल) की तुलना में 9.8 प्रतिशत अधिक है। यूपी का बजट सत्र 18 फरवरी 2025 को शुरू हुआ था। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा कि बजट का 22 प्रतिशत विकास उद्देश्यों के लिए, 13 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा के लिए, 11 प्रतिशत कृषि और संबंधित सेवाओं के लिए दिया है जबकि 6 प्रतिशत स्वास्थ्य के लिए दिया गया है।

यूपी बजट 2025-2026 में प्रमुख घोषणाएँ

-जल जीवन मिशन – इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों तक पानी की सुविधा देने के लिए 4500 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।
-मनरेगा योजना – इस योजना में 34 करोड़ मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 5,372 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

ये भी पढ़ेंमनरेगा के लिए 86,000 करोड़ रुपये का आवंटन, धरातल पर मज़दूरों को नहीं मिली आय! | MGNREGA Budget

-छात्रवृत्ति योजना – इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के लिए 10वीं से पहले और 10वीं के बाद में छात्रवृति देने के लिए 900 करोड़ रुपये आवंटित किए।
-मुख्यमंत्री हरित सड़क योजना के लिए 800 करोड़ रुपए।
-राज्य की शून्य गरीबी योजना के लिए भी 250 करोड़ रुपये आवंटित।

-उज्ज्वला योजना के तहत दो मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे।

-रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली पात्र लड़कियों को स्कूटी देने के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

-नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जायेगा जिसमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद के रास्ते हरदोई के कौसिया में गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जायेगा इसके लिए 900 करोड़ रुपए आवंटित किए गए ।

-मेरठ और हरिद्वार को जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेसवे कॉरिडोर-गंगा एक्सप्रेसवे विस्तार और बुंदेलखंड रीवा एक्सप्रेसवे बनाने के लिए 50-50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

-अयोध्या में पर्यटन विकास के लिए 100 करोड़ रुपए, चित्रकूट में 100 करोड़ रुपए और मथुरा में 125 करोड़ रुपए दिए जायेंगे।

-लखनऊ को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी बनाया जाएगा। इसके लिए 5 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

-आवारा पशुओं की देखभाल के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके साथ ही बड़े पशु संरक्षण केंद्रों की स्थापना के लिए 140 करोड़ रुपये दिए हैं।

यूपी बजट 2025-2026 में किसानों के लिए खास

-मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना कल्याण योजना के लिए 1,050 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इस योजना के तहत जिस किसान की अचानक मौत (आकस्मिक मृत्यु) /विकलांगता के मामले में वित्तीय सहायता दी जाएगी।

-पीएम कुसुम योजना के तहत सौर पंप स्थापना के लिए 509 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

-यूपी के सभी जिलों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 124 करोड़ रुपये दिए गए।

-यूपी बीज स्वावलंबन नीति 2024 के तहत बीज पार्क विकास परियोजना हेतु 251 करोड़ रुपये की घोषणा।

-कृषि उत्पादकता वृद्धि योजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपये।

-‘यूपी एग्रीईज परियोजना’ के तहत विश्व बैंक से सहायता प्राप्त के लिए 200 करोड़ रुपये दिए गए।

-पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 3 करोड़ किसानों को करीब 79,500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है।

उत्तर प्रदेश के इस बजट में पहले की तरह ही कई करोड़ रुपए का बजट दिया गया है, लेकिन सवाल ये है कि क्या वास्तव में ये बजट ग्रमीणों, किसानों, महिलओं, मजदूरों के काम आता है? या सिर्फ हर साल की तरह सिर्फ बजट के करोड़ रुपए दे के हाथ झाड़ लिया जाता है। आज भी जमीनी स्तर पर जल जीवन मिशन हो या मनरेगा या फिर उज्जवला योजना लोगों तक इनके लाभ पहुँच नहीं पाते हैं। हालाँकि यूपी के किसानों, महिलाओं, युवाओं को इस बजट का इंतजार रहता है पर इससे भी ज्यादा उम्मीद रहती हैं कि उन्हें ये बजट सच में लोगों के काम आए।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *