उत्तरप्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर कॉलेज की परीक्षा का समय घोषित कर दिया है। सूचना के अनुसार परीक्षा 25 अप्रैल से 12 मई तक चलेगी। वहीं परीक्षा की खबर सुनकर छात्र काफी घबराये हुए भी हैं। उनका कहना है कि अभी तक विद्यालय में विषयों को पूरी तरह से पढ़ाया भी नहीं गया है और ऐसे में परीक्षा आ गयी। उन्हें चिंता है कि ऐसे में वह पढ़ाई कैसे करेंगे। कुछ छात्र यह भी कहते हैं कि उन्हें डर है कि उनके अंक कम ना आ जाए। अगर ऐसा हुआ तो उनके सपने जो उन्होंने देखे हैं। वे उसे पूरा नहीं कर पाएंगे। बच्चों की ऑनलाइन क्लास तो हुई लेकिन नेटवर्क की समस्या की वजह से वह ऑनलाइन पढ़ाये जा रहे विषयों को समझ नहीं पाए। कई बार नेटवर्क की समस्या की वजह से क्लास भी नहीं ले पाए। बच्चों का कहना है कि कोरोना की वजह से उनकी बहुत सी पढ़ाई बर्बाद हो गयी है। अगर महामारी नहीं होती तो वह अच्छे से पढ़ पाते और उन्हें ज़्यादा चिंता भी नहीं होती।
UP बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी, जानिये अयोध्या जिले के छात्राओं की क्या है राय
पिछला लेख