यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आज यानी 18 फ़रवरी से शुरू हो गई हैं। ये परीक्षा 18 फरवरी से 6 मार्च के बीच होंगी। नकल पर अंकुश लगाने के लिए इस बार लखनऊ में राज्य स्तरीय निगरानी और नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां से पूरे प्रदेश के परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा सकेगी। प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक-एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है और इनके ऊपर एक राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिससे सभी नियंत्रण कक्ष जुड़े रहेंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रदेश भर में 7,859 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी, जिन पर 1,90,000 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा से ठीक पहले यूपी बोर्ड के सभी परीक्षार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्यारे युवा मित्रों,
आज से UP Board की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। आप सबने वर्ष भर मेहनत और लगन से पढ़ाई की है।आत्मविश्वास के साथ प्रसन्न चित्त से प्रश्नों के उत्तर बिना तनाव के दीजियेगा।
मुझे विश्वास है मेहनत रंग लाएगी और सफलता आपके कदम चूमेगी।
सभी को आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं।— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 18, 2020
56 लाख छात्र -छात्रा परीक्षा में हो रहे शामिल
इस बार बोर्ड की परीक्षा में 56 लाख सात हजार 118 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में इस बार नकल रोकने के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ राउटर और ब्रॉडबैंड भी लगाया गया है। आज यानी पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों की लखनऊ में बनाए गए कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी।
यूपी बोर्ड ने पहली बार दो हेल्पलाइन नंबर और एक ट्विटर अकाउंट जारी किया है। नकल रोकने के लिए आंसर शीट चार कलर में तैयार कराई गई हैं। कई जिलों में सिलाई वाली आंसर शीट भी भेजी गई हैं। परीक्षार्थियों की किसी भी किस्म की समस्या को तुरंत हल करने के लिए यूपी बोर्ड ने @upboardexam2020 हैंडल से ट्विटर अकाउंट बनाया है। इसके अलावा परीक्षार्थी #upboardexam2020 हैशटैग यूज करके अपनी परेशानी बता सकते हैं। बोर्ड अधिकारी सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखेंगे और समस्याओं के त्वरित समाधान की कोशिश करेंगे। इसके अलावा दो हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5310 और 1800-180-5312 भी जारी किए गए हैं।
छात्रों की संख्या में आई गिरावट
नकल पर लगाम लगाने के लिए यूपी बोर्ड की परीक्षा में सख्ती के चलते इस बार परीक्षा में रजिस्टर करने वाले छात्रों की संख्या में काफी गिरावट आई हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में रजिस्टर हुए छात्रों की संख्या में 1,69,980 गिरावट दर्ज की गई है। जबकि 12वीं में 18,658 कमी आई है।