खबर लहरिया Blog UP Board Exam 2022: 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, जानें परीक्षा से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें

UP Board Exam 2022: 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, जानें परीक्षा से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 : 12 अप्रैल तक 10वीं की परीक्षा और 20 अप्रैल तक 12वीं की परीक्षाएं होंगी।

आज से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा शुरू कर दी है। बता दें, 12 अप्रैल तक 10वीं की परीक्षा और 20 अप्रैल तक 12वीं की परीक्षाएं होंगी। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर हमने चित्रकूट जिले के जिला अधिकारी से भी बात की व उनसे परीक्षा के नियमों के बारे में जाना।

जिलाधकारी शुभ्रांत शुक्ला ने खबर लहरिया को बताया कि चित्रकूट जिले के 43 परीक्षा केंद्रों में 21,591 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

वहीं चित्रकूट जिले के विद्यालय निरीक्षक बलीराज राम ने बताया कि साल 2022 की बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में करवाई जायेगी।

ये भी देखें – अयोध्या: दिल्ली में पढ़ा युवा, बच्चों को दे रहा निःशुल्क शिक्षा

चित्रकूट के डीएम ने बताये परीक्षा से जुड़े ख़ास निर्देश

जिलाधकारी शुभ्रांत शुक्ला

– परीक्षा के समय कोई भी परीक्षा केंद्र के अंदर पाठ्य सामग्री, मोबाइल या इलेक्ट्रिक डिवाइस लेकर नहीं जायेगा।
– सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी की व्यवस्था होगी जिसका डाटा रिकॉर्ड होना चाहिए।
– जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने जिला विद्यालय निरीक्षक बलीराम राज को आदेश दिया कि प्रवेश पत्र अगर में कोई दिक्कत होती है तो उसे वह अपने स्तर से
देखें।
– परीक्षा केंद्रों के एक मीटर तक की दूरी में फोटोकॉपी की दुकानें परीक्षा के समय तक बंद रहेंगी।
– परीक्षा केंद्रों के बाहर किसी भी तरह की भीड़ या लाउडस्पीकर नहीं होनी चाहिए।
– परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त सभी कक्ष निरीक्षक पहचान पत्र, आधार कार्ड के साथ काम करेंगे।
– चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी को उत्तर पुस्तिका संकलन केन्द्र बनाया गया है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

यूपी बोर्ड परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही हैं। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक है।
परीक्षा के लिए जाने से पहले छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट जरूर लें।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022: इन बातों का रखें खास ध्यान

– कोविड-19 को देखते हुए राज्य में 8000 से ज़्यादा परीक्षा केंद्रों को तैयार किया गया है।
– यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने डिविजनल कमीश्नर्स, पुलिस महानिरीक्षक, डीएम, एसएसपी, एसपी समेत अन्य सीनियर अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
– छात्र परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए विशेष बसों की सुविधा का उपयोग अपने एडमिट कार्ड 2022 को दिखाकर कर सकते हैं।
– एडमिट कार्ड लाना ज़रूरी।
– कोविड-19 के नियम जिसमें मास्क, सैनिटाइज़र और सामाजिक दूरी बनाये रखना है, इसका पालन करना ज़रूरी है।

जानकारी के लिए बता दें कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में बैठने के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 15,53,198 लड़के और 12,28,456 लड़कियां हैं। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 24,11,035 छात्र शामिल होंगे, जिनमें 13,24,200 लड़के और 10,86,835 लड़कियां हैं।

ये भी देखें – छत्तीसगढ़: ऑनलाइन क्लासेज से बच्चों को शिक्षा कम और मिल रहा तनाव ज़्यादा

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके कासब्सक्रिप्शन लें
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke