खबर लहरिया Blog UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षाओं की तारीख जारी, जानें डेटशीट व अन्य जानकारी

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षाओं की तारीख जारी, जानें डेटशीट व अन्य जानकारी

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की ज़ारी डेटशीट के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित कराई जाएंगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी। दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होंगी।

UP Board 2025 Exam Dates Released: Important information for Class 10 & 12 students

                                      सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीख की घोषणा कर दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी जानकारी के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट यानी 10वीं व 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित कराई जाएंगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइमटेबल ऐसे देखें

छात्र यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का टाइमटेबल यूपीएमएसपी (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही यूपी बोर्ड की सचिव भगवती सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी। इस बार बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्यदिवस में संपन्न कराई जाएंगी।

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट 2025

एनडीटीवी हिंदी की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी 2025 को हिन्दी एलिमिंट्री हिन्दी और हेल्थकेयर के साथ शुरू होगी और 7 मार्च 2025 को सिक्योरिटी विषय की परीक्षा के साथ खत्म होगी।

वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षा मिलिट्री साइंस और हिन्दी, जनरल हिन्दी के साथ 24 फरवरी 2025 को शुरू होगी और 12 मार्च 2025 को गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली, इलेक्ट्रिशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर और प्लंबर भाषा के साथ खत्म होगी।

दो सत्र में होंगी परीक्षाएं: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की ज़ारी डेटशीट के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित कराई जाएंगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी। दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होंगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में इतने विद्यार्थी होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 54 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। इन्हें आकंड़ो में देखा जाए तो यूपी बोर्ड परीक्षा में 54 लाख 38 हजार 597 स्टूडेंट भाग लेंगे, जिसमें हाईस्कूल में 27,40,151 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 26,98,446 स्टूडेंट परीक्षा देंगे।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *