देश भर में कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा हैl अगले महीने से ज्यादातर राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैंl लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया हैl हालांकि कई राज्यों ने परीक्षा को देखते हुए बदलाव किये हैंl उत्तर-प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगीl पंचायत चुनाव के कारण परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है |
उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं पंचायत चुनाव की वजह से 24 अप्रैल की बजाए अब आठ मई से शुरू होंगीl 10वीं की परीक्षाएं 25 मई और 12वीं की 28 मई को संपन्न होगीl पहली पाली सुबह 8:00 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी
पंचायत चुनाव के कारण बढ़ाई गई तारीखें
यूपी बोर्ड एग्जाम की तारीखें पंचायत चुनाव के कारण आगे बढ़ा दी गई हैंl वहीं, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सभी अधिकारियों को सख्ती से परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैंl विभाग ने कहा है कि इस बार की परीक्षा में छात्रों के लिए नकल की कोई गुंजाइश न होने पाएl इसके लिए विभाग ने एक पत्र भी जारी किया है बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 2994312 स्टूडेंट्स शामिल होंगे जबकि इंटर यानी12वीं की परीक्षा में 2609501 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैंl
वाराणसी जिले के सतीश सिंह क्षेत्रीय क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हमें बताया कि पंचायत चुनाव के चलते स्थगित हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा 2021 की नई तारीख घोषित कर दी गई हैl माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की हाईस्कूल और इटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा 25 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 28 मई को समन्न होगीl हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 16,74,022 छात्रों और 13,20,290, छात्राओं सहित कुल 29,94,312, परीक्षार्थी परीक्षा देंगेl वहीं इटरमीडिएट परीक्षा में 14 73,771 छात्रों और 11,35,730, छात्राओं सहित 26,09,501परीक्षार्थी परीक्षा देंगे | सभी मंडलीय संयुकत शिक्षा निदेशकों जिला, जिला विद्यालय निरीक्षकों को परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गये हैंl
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा
इस समय केन्दों पर सीसीटीवी कैमरे को कंटोल रुम से जोड़ने का ट्रायल चल रहा हैl बिजली, पानी आदि सुविधाओ की तैयारियां चल रही हैंl अप्रैल के अंत तक सभी केन्द्रों पर कापियां पहुँच जायेगीl
राजकीय इटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर विजय प्रकाश सिह का कहना है कि नोडल सेन्टर से ऑनलाइन मानीटरिग दिन भर चलती हैl और जिले में 145 केन्द भी बनाए गए हैंl और नकल विहीन परीक्षा कराने के शासन के फैसले के अनुसार शहर और ग्रामीण इलाको के केन्दो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैंl परीक्षा से पहले समय से सभी केन्द्रों की तैयारियां पूरी करने को कहा गया हैl और सीसीटीवी के कैमरे से निगरानी किया जायेगा ताकि परीक्षा के दौरान किसी तरह की कोई असुविधा न होl
कहां, कब होगी बोर्ड परीक्षाएं 2021
पंजाब- 20 अप्रैल से 24 मई तक
उत्तर प्रदेश- 08 मई से 28 मई तक
छत्तीसगढ़- 03 मई से 24 मई तक (12वीं कक्षा)
हिमाचल प्रदेश- 13 अप्रैल से 21 मई तक
महाराष्ट्र- 23 अप्रैल से 21 मई तक
मध्य प्रदेश- 30 अप्रैल से 28
सीबीएसई- 04 मई से 14 जून तक
झारखंड- 04 मई से 21 मई तक
राजस्थान- 06 मई से 29 मई तक
पश्चिम बंगाल- 01 जून से 30 जून तक
परीक्षा ड्यूटी से पहले होगी कोविड जांच
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं समय पर संपन्न कराने के लिए परीक्षा से जुड़े 45 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों, कर्मचारियों और केंद्राध्यक्षों का टीकाकरण कराया जाएगा। साथ ही परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी से पहले उनकी कोविड जांच कराई जाएगी।