जिला बांदा के नरैनी ब्लाक अंतर्गत आने वाले गोरे पूरवा गांव में दिसंबर 2025 में दलित बस्ती में सीसी सड़क का निर्माण कराया गया। यह निर्माण ग्राम प्रधान अब्दुल जब्बार द्वारा कराया गया, लेकिन सड़क के साथ नाली की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे गांव में जल निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले कच्चा रास्ता और पुराना नाला पानी के निकास का जरिया था, लेकिन सीसी सड़क बनने से सड़क की ऊंचाई बढ़ गई और पानी निकलने का रास्ता बंद हो गया। ग्रामीणों ने 16 दिसंबर 2025 को शिकायत भी की, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीण महिला ममता का कहना है कि अगर समय रहते नाली नहीं बनी तो बारिश के दौरान घरों में पानी भर जाएगा और कच्चे मकान गिरने का खतरा है। वहीं ग्राम प्रधान का कहना है कि वे नाली बनवाना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग जमीन देने को तैयार नहीं हैं। इस पूरे मामले पर नरैनी बीडीओ प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि समस्या उनके संज्ञान में है और जमीन को लेकर लोगों से बात कर समाधान निकाला जाएगा।
ये भी देखें –
Bihar Patna: दलित बस्ती धनकी मुसहर वार्ड 1 की हक़ीक़त, न सड़क, न नाली, न बिजली कनेक्शन
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke