यूपी के बलरामपुर में फुलवरिया बाईपास पर निजी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत और 25 यात्री के घायल होने की खबर है। वहीं 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह दुर्घटना आज मंगलवार 2 दिसंबर की सुबह करीब 2 बजे की बताई जा रही है। पुलिस व दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
नेपाल बॉर्डर (सोनौली) से दिल्ली जा रही थी बस
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार यह बस नेपाल बॉर्डर के सोनौली से दिल्ली जा रही थी। यह बस ट्रक से टकराने के बाद बिजली के खंभे से टकरा गई और उसमें आग लग गई, जिससे तीन यात्रियों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए। घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
#WATCH | Balrampur, UP | A Nepal-bound bus caught fire, causing several injuries.
SP Balrampur, Vikas Kumar says, “… There was an accident between a bus and a truck, due to which the bus caught fire. Prima facie, the fire ignited from the fuel tank of the bus. All passengers… pic.twitter.com/Kym5Q1J0ry
— ANI (@ANI) December 2, 2025
जिला मजिस्ट्रेट विपिन जैन ने बताया कि घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू
आग इतनी तेज थी कि इसे बुझाना आसान नहीं था। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस, यातायात विभाग और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत-बचाव के दौरान पता चला कि टक्कर के बाद ट्रक पलट गया था। उसे सीधा करने पर नीचे से एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला। पुलिस का अनुमान है कि मृतक ट्रक सवार ही हो सकता है, क्योंकि वह बाहर नहीं निकल पाया और वहीं फंस गया।
मामले की जाँच जारी
घटना में गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बहराइच रेफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर इसके पीछे क्या वजह रही और कहीं यह घटना किसी की लापरवाही का नतीजा तो नहीं है?
