खबर लहरिया Blog UP, Balrampur : बलरामपुर में निजी बस और ट्रक की टक्कर से लगी आग, 3 की मौत, 6 की हालत नाजुक और 25 घायल

UP, Balrampur : बलरामपुर में निजी बस और ट्रक की टक्कर से लगी आग, 3 की मौत, 6 की हालत नाजुक और 25 घायल

यूपी के बलरामपुर में फुलवरिया बाईपास पर निजी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत और 25 यात्री के घायल होने की खबर है। वहीं 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह दुर्घटना आज मंगलवार 2 दिसंबर की सुबह करीब 2 बजे की बताई जा रही है। पुलिस व दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

जली हुई बस की तस्वीर (फोटो साभार : दैनिक जागरण)

नेपाल बॉर्डर (सोनौली) से दिल्ली जा रही थी बस

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार यह बस नेपाल बॉर्डर के सोनौली से दिल्ली जा रही थी। यह बस ट्रक से टकराने के बाद बिजली के खंभे से टकरा गई और उसमें आग लग गई, जिससे तीन यात्रियों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हो गए। घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

जिला मजिस्ट्रेट विपिन जैन ने बताया कि घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू

आग इतनी तेज थी कि इसे बुझाना आसान नहीं था। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस, यातायात विभाग और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत-बचाव के दौरान पता चला कि टक्कर के बाद ट्रक पलट गया था। उसे सीधा करने पर नीचे से एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला। पुलिस का अनुमान है कि मृतक ट्रक सवार ही हो सकता है, क्योंकि वह बाहर नहीं निकल पाया और वहीं फंस गया।

मामले की जाँच जारी

घटना में गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बहराइच रेफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर इसके पीछे क्या वजह रही और कहीं यह घटना किसी की लापरवाही का नतीजा तो नहीं है?