खबर लहरिया Blog UP Baghpat, murder of three children: तीन बेटियों का गला घोट कर मां ने लगाई फांसी, क्या थी वजह जानिए पूरी जानकारी

UP Baghpat, murder of three children: तीन बेटियों का गला घोट कर मां ने लगाई फांसी, क्या थी वजह जानिए पूरी जानकारी

बागपत में मां ने अपने तीन बेटियों का चुनरी से गला घोट कर जान ले ली और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति पत्नी के बीच हुए खटपट को बताया जा रहा है कारण। 

photo of the dead

मृतकों की तस्वीर फोटो साभार: सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के बागपत के एक परिवार की घटना ने सब को हिला कर रख दिया है। 9 सितंबर 2025 को बागपत के टिकरी कस्बे के एक गांव में घटना हुई। आरोप है कि यहां एक महिला ने अपने ही तीन मासूम बेटियों की चुनरी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। चारों को मौत के बाद गांव के मातम पसर गया। जानकारी के मुताबिक, महिला ने चुनरी से सात वर्षीय गुंजन, दो वर्षीय किट्टो और 5 माह की मासूम मीरा का चुनरी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं मृतक महिला तेजकुमारी ने तीनों मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद फिर उसी चुनरी से फंदे पर लटकर खुद की जान दे दी। फिलहाल इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। इस दौरान पति विकास घर के बाहर पेड़ के नीचे सो रहा था। 

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार, बड़ौत के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विजय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान तेज कुमारी उर्फ माया (29) और उसकी बेटियां गुंजन (सात), कीटो (ढाई साल) और चार माह की मीरा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की वजह घरेलू क्लेश बताया गया है।

मृतक की हुई थी दूसरी शादी 

विकास दिल्ली की ट्रेवल्स एजेंसी में टूरिस्ट बस चलाता है और देशभर में जाता रहता है। इसकी सात साल पहले पंजाब के लुधियाना में मूलरूप से नेपाल की रहने वाली तेज कुमारी से मुलाकात हुई। विकास की दूसरी शादी हुई थी। एक बेटी पहली पत्नी की हैं, और दो बेटी इसकी हैं। पहले पति से विवाद के कारण वह नेपाल से लुधियाना में आकर नौकरी करती थी। वह विकास के साथ शादी करके टीकरी आ गई और दोनों टीकरी में रहने लगे। इसके बाद मीरा और किट्टो का जन्म हुआ।

आपसी खटपट को बताया जा रहा है घटना का कारण 

दैनिक भास्कर के रिपोर्टिंग के अनुसार एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि विकास और उसकी पत्नी तेजकुमारी के बीच खटपट हुई थी। पत्नी अपनी बेटियों के साथ दिल्ली शहर में जाकर रहना चाहती थी, जिससे कि स्कूली पढ़ाई बेहतर हो। विकास आर्थिक हालात का हवाला देते हुए अभी तैयार नहीं था। विकास के दो भाई पास के मकान में ही रहते है। परिजनों का कहना है कि विकास कुछ समय से घर के आंगन में सो रहा था। खराब मौसम में भी वह बाहर ही देखा गया। प्रतीत होता है कि पति पत्नी के बीच कोई विवाद था, जिसको विकास बता नहीं रहा है।

लेकिन विकास से पूछे जाने पर विकास ने कहा कि परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक था। वे बेटी का जन्मदिन मनाने का तैयारी कर रहे थे, लेकिन तेजकुमारी ने बच्चियों को मार कर खुदकुशी क्यों की यह वह खुद भी नहीं समझ पा रहे।

अभी भी जांच की प्रक्रिया शुरू है 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला का शव फंदे से उतारकर चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। एसपी सूरज कुमार राय मौके पर पहुंचे और छानबीन की। उनके अनुसार एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई गई है। अभी घटना के कारणों का सही पता नहीं लग पाया है। अक्सर ऐसी घटनाओं में अंदर से कुंडी का लगा मिलना आम बात है। लेकिन अंदर ताला लगाना और फिर वारदात को अंजाम देना पुलिस के गले नहीं उतर रहा है। पुलिस जल्दबाजी में कोई कदम उठाना नहीं चाहती है। तेजकुमारी के पति विकास पर भी पुलिस को संदेह है। पुलिस उससे भी पूछताछ करने की बात कर रही है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *