अयोध्या जिले के मया ब्लॉक के छतरा गांव में कूड़ा गलाने वाली मशीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गांव छतरा में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र स्थापित किए जाने के आदेश पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। गांव की जनता का कहना है कि यह मशीन स्कूल के पास लगाई जा रही है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा और प्रदूषण बढ़ेगा। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन का मतलब है प्लास्टिक कचरे को सही तरीके से इकट्ठा करके अलग करना, रीसाइकल करना और सुरक्षित तरह से निपटाना, ताकि पर्यावरण और लोगों को नुकसान न हो।उद्देश्य: प्लास्टिक कचरा खुले में न फेंका जाए और गांव-शहर साफ और स्वस्थ रहें। प्रधान अमित कुमार यादव का कहना है कि यह कूड़ा दान नहीं बल्कि मशीन लगाने की योजना है, जिसके लिए चार लाख रुपये पास हुए हैं। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस पर क्या निर्णय लेता है।
ये भी देखें –
Blog : क्या कूड़ा बीनने वालों की ज़िंदगी कूड़े में ही बीत जाएगी ?
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke