खबर लहरिया Hindi UP Ayodhya: सरयू नदी की मार, अयोध्या के बंधा किनारे फंसी 200 परिवारों की जिंदगी

UP Ayodhya: सरयू नदी की मार, अयोध्या के बंधा किनारे फंसी 200 परिवारों की जिंदगी

अयोध्या जिले के जमथरा और रेतिया बंधा किनारे करीब 200 परिवार हर साल सरयू नदी की बाढ़ से जूझते हैं। लगातार पानी भरने से उनके घरों में सीलन बनी रहती है, बच्चे बीमार रहते हैं और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लेकिन आज तक यहां कोई स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाया गया और न ही प्रशासन या नेताओं का ध्यान गया। यह वीडियो आपको दिखाएगा कि किस तरह निषाद समाज की हजारों वोटों वाली आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।

ये भी देखें – 

Delhi Flood: दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी, बाढ़ के बीच नागरिकता और रोज़गार की चुनौती

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke