अयोध्या नगर के साहबगंज चौकी क्षेत्र के स्माइल टोला में करीब 50 दलित परिवार पिछले 120 सालों से एक ही समस्या से जूझ रहे हैं — नाले का गंदा पानी जो उनके घरों में भर जाता है। इस बार अगस्त 2025 में नाला निर्माण शुरू हुआ तो उम्मीद जगी, लेकिन नाला इतना ऊंचा बना दिया गया है कि अब नालियों का पानी जाने का रास्ता ही बंद हो गया। स्थानीय लोग चिंतित हैं — क्या यह नया नाला उनकी समस्या हल करेगा या और बढ़ाएगा? प्रशासन और विकास प्राधिकरण के बीच जिम्मेदारी का खेल जारी है।
ये भी देखें –
गेहूं की मड़ाई के बहाने ज़िंदा जलाया? दलित परिवार की चीखें और समाज की चुप्पी राजनीति, रस, राय में
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’