जिला महोबा, कस्बा कुलपहाड़, कटवरिया नवीन प्राथमिक विद्यालय की रसोइया ने अध्यापिका पर छुआछूत का आरोप लगाया है। रसोइया गीता का कहना है कि 2 महीने से प्रधानाध्यापिका मैडम ने परेशान किया है। बच्चों से उल्टी सीधी बातें करवाती हैं, और खुद में भी ताने मारती हैं। कहा,
‘क्या हमारा दलित होना पाप है? हम दलित हैं तो हमारी जान नहीं है। हम भी नागरिक हैं। हमें यह शब्द नहीं बोल सकती हैं।’
आगे कहा, शनिवार के दिन मैं खाना खाने के लिए बैठी थी जिससे मेरे हाथ से छीनकर रास्ते में फेंक दिया। जिसको लेकर हमने तहसील दिवस में दरखास लगाई है। यह मांग किया की या तो अध्यापिका को सस्पेंड किया जाए या फिर हमें दूसरा स्कूल खाना बनाने के लिए दिया जाये।
ये भी देखें – बरेली: दलित युवती के साथ दुष्कर्म, 3 मुस्लिम आरोपी गिरफ्तार
नीलू गुप्ता प्रधानाध्यापिका का कहना है कि यह बच्चों को मारती है और हम मना करते हैं तो हमारे ऊपर हावी होती है। ऐसे ही शनिवार के दिन एक बच्चे को मार रही थी। खाना हमने रखवा लिया था और खाना नहीं ले जाने दिया था।
खंड विकास अधिकारी के अनुसार अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया है। जाँच अभी की ज़ारी है।