खबर लहरिया ताजा खबरें देखिए क्या है बच्चों के बचत का राज?

देखिए क्या है बच्चों के बचत का राज?

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष दिवस पर जानते हैं बच्चों के बचत का राज महोबा जिला छतरपुर जिले के लड़कियों ने और लड़का ने बताया है अपने बचत के बारे में कि हम लोग अपने गुल्लक में पैसा डाल कर अपनी कुछ जरूरतों की चीजें ले सकते हैं वक्त पड़े काम आता है बचत करना बहुत जरूरी होता है अगर पैसा है|

तो हम लोग साइकिल मोबाइल कपड़े अपने ही पैसों से खरीद लेंगे और आगे पढ़ाई के भी काम में आएगा जब इन लड़कियों से बात की गई उनका कहना है कि जो हमारे घर परिवार के लोग पैसा देते हैं तो हम खुश हैं अपने गुल्लक में डाल देते हैं और कुछ चीज खाते हैं और पढ़ाई जैसा काम में लगाते हैं अगर घर में कोई नहीं है और ट्यूशन फीस लगने हैं |

तो हम खुद में अपने गुल्लक के पास से दे देंगे और पढ़ाई भी कर लेंगे कुछ बच्चों ने बताया है कि हम लोगों के पापा कहते हैं कि आप गुल्लक में पैसा इकट्ठा करो एक कट्ठा तो पैसा वैसे नहीं हो सकते हैं जैसे ₹10 ₹5 डेली अपने गुल्लक में डालेंगे तो इकट्ठा हो जाएंगे इसको लेकर गुल्लक बहुत ही जरूरी होता है |