वाराणसी जिले में छात्राएं पेंटिंग से भर रही हैं उड़ान। जिला वाराणसी के चौबेपुर की रहने वाली कई लड़कियों ने मिलकर दीवारों वकीलों की तस्वीर बनाई है। लड़कियों का कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ हमें पेटिंग करने का भी शौक है और हॉबी भी है। आगे कहा, उनका मकसद पेंटिंग के ज़रिये लोगों को सन्देश पहुंचाना है और इसी वजह से वह लोग पेंटिंग करते हैं।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : कला के जादूगर तेजू प्रजापति बेजानों में डालते हैं नई जान
जहां से हमें पेंटिंग बनाने का बुलावा आता है तो हम लोग चले जाते हैं। खर्च भी लगता है। अगर एक छोटा पेंटिंग बनाना चाहें तो 500 से 1000 तक भी लग जाता है। पेंटिंग बनाना का काम हम लोग 4-5 सालों से कर रहे हैं और इसके साथ-साथ आगे की पढ़ाई भी ज़ारी है। हम लोग पेंटिंग के ज़रिये ऊंचाई को छूना चाहते हैं ताकि हम वह हर चीज दिखा सकें जो कि गुम होती जा रही है। जिन पर लोगों की नजर नहीं पड़ती है। शायद एक बार इस पेंटिंग को देखें तो कुछ चीजें इनको याद आ जाए, यही है हमारा उद्देश्य। पेंटिंग के साथ-साथ हम अपने सपनों को भी साकार कर रहे हैं।
ये भी देखें – निवाड़ी : पेंटिंग की एक ऐसी कला जिसके लोग हुए दीवाने
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’