लोकसभा चुनाव 2019 ख़त्म हो गए और भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई है. लेकिन इस चुनाव में कई नए नेता भी उभरें भलें ही उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी लेकिन उनके हौशले अभी भी बुलंद है. सबने अपने आगे कि तैयारियां भी कर ली है. उमा कुशवाहा की माने तो उन्होंने और उनकी पार्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन शयद वो अपना एजेंडा लोगो तक नहीं पंहुचा पाए.
वहीँ मीरा भारती भी कने चुनावी सफ़र को अच्छे से परखा और उसे जितने भी वोट मिले उससे वो उम्मीद से ज्यादा मानती है.
कैलाश बौध कि माने तो जो गठबंधन हुआ उसने कोई खास रंग नहीं दिखाया और साथ ही प्रधान मंत्री कि योजनाओं ने उन्हें जीत दिलाई है.
सत्यम इस जीत से काफी खुश है जब उनसे आगे चुनाव लड़ने कि बात पूछी तो उन्होंने बताया कि समाज सेवा करना चाहता हूँ नेता नहीं बनना.