अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। यह मैच अगले साल 2026 में 15 जनवरी से 6 फरवरी तक खेला जाएगा। आईसीसी ने बुधवार, 19 नवंबर को अपनी वेबसाइट पर टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की। यह अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 का 16वां संस्करण है जो नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले दिन भारत का मुकाबला अमेरिका से, जिम्बाब्वे का मुकाबला स्कॉटलैंड से, जबकि तंजानिया का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा।
हाल ही में महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने बड़ी जीत दर्ज की। इसके बाद ही अब एक और रोमांचक पारी देखने को मिलगी जहां अंडर-19 यानी जिनकी उम्र 19 साल से कम होती है ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ख़िताब के लिए खेलेंगे। इससे पहले टूर्नामेंट का अंतिम संस्करण 2024 में खेला गया था।
अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में टीमों का विभाजन
अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 टूर्नामेंट में 16 टीमें खेलेंगी। इन सभी टीमों को चार-चार के समूहों में विभाजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में 23 दिनों में 41 मैच खेले जाएंगे।
ग्रुप ए – ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान और श्रीलंका
ग्रुप बी – भारत, बांग्लादेश, अमेरिका और न्यूजीलैंड
आपको बता दें कि भारत अंडर-19 का ख़िताब पांच बार जीत चुका है। बंगलदेश ने यह ख़िताब 2020 में जीता था।
ग्रुप सी – जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड
ग्रुप डी – तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका
अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 कब और कहाँ
भारत टूर्नामेंट का पहला मैच 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलेगा, उसके बाद 17 और 24 जनवरी को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले होंगे। भारत के सभी मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएँगे। इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव किया जाएगा।
Full schedule for the ICC Men’s #U19WorldCup 2026 is out now 🤩
More ✍️: https://t.co/34jVN6Vx73 pic.twitter.com/ThoLx21gnJ
— ICC (@ICC) November 19, 2025
अभी फ़िलहाल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच कल 22 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जायेगा। आप मैच से जुड़ी जानकारी के लिए बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bcci.tv/events/219-220-221/south-africa-tour-of-india-2025 पर जाकर देख सकते हैं।
इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से वनडे मैच शुरू होंगें और फिर T20 मैच 9 दिसंबर से खेले जायेंगे।
अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’


