20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों संग परीक्षा में चर्चा की जिसमे से महोबा जिले के गाँव सुगिरा और पनवाड़ी से दो बच्चो का चयन किया गया था
महोबा जिला के अलग–अलग गांव से गए हैं परीक्षा पर चर्चा के विषय में जो प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम था नेशनल बाल भवन में पहुंचे 18 को 20 तारीख को नेशनल ताल कटोरा में परीक्षा पर चर्चा हुई पूरे भारत 28 रात राज्य के बच्चे आए थे। प्रधानमंत्री ने कहते हैं बताया था कि आप आगे की पढ़ाई कैसे कर सकते हैं कैसे अच्छे अंक ला सकते हैं युवा देश का भविष्य है अगर उनकी आर्थिक स्थिति भी नहीं उतना अच्छी है अगर आप चलाते हैं तो आपको स्कॉलर भी अच्छा मिले और आगे की पढ़ाई भी कर क्या शिक्षा के लिए जाती जरुरी है? देखिये बीएचयू के छात्रों की प्रतिक्रिया
कहते हैं कि एक बचाने अरुणाचल प्रदेश से पूछा था कि हाई स्कूल में कैसे अच्छे अंक ला सकते हैं मोदी जी ने उनको बताया था कि आप सुबह अच्छे मन से पढ़ें और जो स्कूल में नोट मिले हो शांत रूप से करें इसी तरह से अच्छे अंक आएंगे पूरे भाग भारत से 2000 बच्चों को चयन किया था परीक्षा पर चर्चा पर पर खासकर 60बच्चे उससे ही बात सवाल किए हैं मोदी जी ने और हम लोगों को भी बहुत सपना था कि हम लोगों को भी मौका मिलेगा लेकिन बोलने का मौका नहीं मिला है
भारत सरकार के द्वारा परीक्षा पर चर्चा का जो विषय रखा गया है कि जो बच्चों को समस्या आती है परीक्षाओं में वह शायद है ना आए
बच्चों के कंपटीशन के लिए कई कंपटीशन किया था जो एक ऐपहै परीक्षा पर चर्चा उस परचयन हुआ था माईगोफ जिसमें हम लोग चयन हुए थे महोबा जिले से 2 बच्चे जिला महोबा ब्लाक पनवाड़ी का और कस्बा पनवाड़ी तहसील कुलपहाड़ छात्र 11: का उत्कर्ष मिश्रा।