उत्तर-प्रदेश के कानपुर में पानी के छींटें पड़ने पर दो समुदायों में 15 नवम्बर (रविवार) को जमकर हुए पथराव का मामला सामने आया है। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए हैलट भेजा गया। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। दो व्यक्ति घायल बताये जा रहे हैं, और हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलास जारी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जाजमऊ के वाजिदपुर में अमान अपने साथियों के साथ खड़ा था। तभी पिंटू अपने भाई व एक अन्य साथी के साथ वहां से गुजरा। तभी पास में पड़े पानी के पाउच पर पैर पड़ जाने से कुछ छींटें पास से गुजर रहे पिंटू पर पड़ गईं। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। अमान ने फोन कर अपने दो दर्जन साथियों को बुला लिया।उन्होंने आते ही पथराव शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल पिंटू को हैलट अस्पताल इलाज के लिए लेकर गई। डॉक्टरों ने पिंटू मृत घोषित कर दिया।
तनाव के चलते तैनात की गई फोर्स
मृतक पिंटू के घरवालों ने आरोप लगाया है कि अमान पहले भी कई बार पिंटू के साथ मारपीट कर चुका था। उनके परिवार ने पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। तनाव को स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया गया।
5 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश भी दिया है।
ऐसा ही एक मामला पन्ना जिला के ब्लॉक अजयगढ़ से सामने आया है। यहाँ 12 नवम्बर को कब्रिस्तान को लेकर हिन्दू-मुश्लिम में विवाद हुआ था, मामले को लेकर मुश्लिम पक्ष ने अजयगढ़ जैतस्तंभ में जनाजा रखकर चक्का जाम किया।
शव दफनाने को लेकर हुआ विवाद
अजय गढ़ में 12 नवंबर 2020 को सुबह लगभग 8:00 बजे स्थानीय कब्रिस्तान में दो जनाजे पहुंचे जिसमें एक मुबारक अली उर्फ लाल आयु 65 वर्ष और दूसरा जनाजा गुलदस्ता उम्र 70 वर्ष का था। कब्र खोदते समय लगभग 9:00 बजे दूसरे समुदाय (बाल्मीकि) के लोग वहां पहुंचे और शव दफनाने से रोकने लगे क्योंकि हिंदू पक्ष का कहना था जो कि इस जमीन में स्टे लगा हुआ है।
और उनका कहना था कि जब यहां कोई खत्म हो जाता है, तो अंतिम संस्कार के लिए रोक लगाई जाती है। और यहां पर मुस्लिम लोग आए दिन विवाद करते हैं तो यह लोग अपने साइड अपने जनाजे दफनाए और हम लोग अपने साइड अंतिम संस्कार करें। इसी सब परिस्थितियों की वजह से दोनों पक्षों में विवाद चालू हो गया। पूरे मामले की सूचना पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाई गई मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।
अजय गढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुजुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और कुछ देर में एसडीएम बीबी पांडे तहसीलदार एस डी प्रजापति एसडीओ पी श्री परिहार भी मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों के वरिष्ठ नागरिकों को समझा बुझाकर कर मामला शांत कराने की कोशिश की गई। मामला शांत होता ना देख कर कलेक्टर श्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाइश दीसमझा बुझाया और जमीन का फैसला होने तक दोनों को सब्र रखने का सुझाव दिया। तब कहीं जाकर शाम लगभग 7:00 बजे शव दफनाया गया।
एसडीएम श्री पांडे के अनुसार जहां कब्र खोदी जा रही थी उस जगह पर विगत दिनों स्ट्रे लगाया गया था। 18 तारीख को दोनों पक्षों को बुलाया गया है ताकि जमीनी विवाद का फैसला हो सके।