खबर लहरिया Blog Kanpur case: दो लोगों ने 13 वर्षीय नाबलिग लड़के का किया बलात्कार, एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा फरार

Kanpur case: दो लोगों ने 13 वर्षीय नाबलिग लड़के का किया बलात्कार, एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा फरार

कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र में कथित तौर पर दो लोगों ने एक 13 वर्षीय लड़के के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया कि उसके गुप्तांगों में गहरे चोट के निशान और पेचकस से हमले के निशान पाए गए हैं। नाबालिग का शव हाईवे के पास 40 फीट गहरे कुएं में मिला था। यह घटना मार्च के शुरुआती दिनों की बताई जा रही है क्योंकि नाबलिग 5 मार्च से लापता था।

जांच के लिए पहुंची पुलिस – फोटो : अमर उजाला

लेखन – सुचित्रा 

यह घटना तब हुई जब 13 वर्षीय नाबलिग लड़का जिम के लिए जा रहा था और दो लोगों ने उसे घेर लिया। इसके बाद नाबलिग को रस्सी से बांध दिया और बेहरमी से बलात्कार किया। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने सरिया और पेचकस से पूरे शरीर पर हमला किया। इसके साथ ही नाबलिग के गुप्तांग पर चोट के निशान भी मिले हैं। शुक्रवार 7 मार्च 2025 को उर्सला के डॉ आरएन यादव व डॉ अनुपम सचान के पैनल ने नाबलिग के शव का पोस्टमॉर्टम किया था।

पत्नी और गर्लफ्रेंड ने यौन समबन्ध बनाने से किया था इंकार

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों आरोपियों की पहचान हुसैनी और अजहर के रूप में की गई है। आरोपी हुसैनी ने इस बात को कबूल किया कि उसकी गर्ल फ्रेंड और अजहर उर्फ़ अज्जू की पत्नी ने रमजान महीने के चलते यौन समबन्ध बनाने से मना कर दिया था।

समाचार चैनल में हुसैनी की तरफ से कहा कि, “मेरी गर्लफ्रेंड और अज्जू (अजहर) की पत्नी ने रमजान के दौरान हमारे साथ सेक्स करने से इनकार कर दिया, लेकिन हम उनके साथ सेक्स करने के लिए बहुत उत्सुक थे। हमने सोचा कि अगर रमजान खत्म होने तक एक महीने तक इन दोनों ने हमारे साथ सेक्स नहीं किया तो हम क्या करेंगे। इसके बाद, हमारी नजर 13 साल के लड़के पर पड़ी।”

ये भी पढ़ेंझारखंड: 18 नाबालिग लड़के 3 आदिवासी नाबालिग लड़कियों से सामूहिक बलात्कार करने के मामले में गिरफ़्तार

पुलिस से बचने के लिए अपहरण की साजिश की

इस घटना को बलात्कार न समझा जाए इसलिए आरोपियों ने नाबलिग के मोबाइल फ़ोन से उसके पिता को 10 लाख रुपये की मांग का मैसेज भेजा। पुलिस ने जांच शुरू की तो घटना का खुलासा हुआ।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अली उर्फ हुसैनी को गिरफ्तार किया था। आरोपी को शुक्रवार 7 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया और इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल दूसरे आरोपी अज्जू की तलाश जारी है।

समाज में इस तरह की बढ़ती बलात्कार की घटनाएँ लड़कों की सुरक्षा पर भी  सवाल खड़ा करती है। इस तरह की घटना इस बात को दर्शाती है कि अब लोगों के भीतर से मानवता खत्म हो रही है जिस वजह से वे बिना सोचे समझे इस घटना को अंजाम दे रहे हैं।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke ‘ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *