राजनीतिक संघर्ष और उमड़ती प्रशंसकों की भीड़ के बीच बनाया गया, “सिग्नेचर ब्रिज”, जिसका उद्घाटन 4 नवम्बर 2018 को किया गया था, आज लोगों की सेल्फियों और यातायात जाम के बीच, चिंता का कारण बन गया है।
इस ब्रिज पर तस्वीरें खीचने के चक्कर में लोग अपने वाहन सड़क के बीचों-बीच खड़े कर देते हैं जिस कारण वहां आये दिन जाम लगा रहता है।
जिसके चलते शुक्रवार को इस पुल पर बाइक स्टंट का प्रदर्शन करते समय दो युवकों की मौत हो गई है।
पुलिस के मुताबिक, वहां मौजूदा लोगों का कहना है कि दोनों युवक बाइक पर स्टंट कर रहे थे और साथ ही में अपनी तस्वीरें भी ले रहे थे। जिस कारण बाइक का नियंत्रण खोने से, सड़क विभाजक से उनकी टक्कर हो गई और दोनों की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में अभी मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
आलोक कुमार, सी.पी (यातायात) का कहना है कि, “इन सभी समस्याओं को देखते हुए, क्षेत्र यातायात पुलिस और सिविल लाइंस सर्कल ने उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा, क्षेत्र में दो क्रेन, दो गश्त मोटरसाइकिल और छह यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है”।