पाकिस्तान में बेरोजगारी और महंगाई से तंग आकर 4 अगस्त को चित्रकूट आए दो हिंदू परिवारों को चित्रकूट के संग्रामपुर के पंचायत भवन में ठहराया गया। जैसे ही पुलिस को इस बात की भनक लगी तो समाजसेवी से गहनता से पूछताछ की गई। 15 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। उन्हें किसी से भी मिलने के लिए मना कर दिया गया है। इन दोनों परिवारों के सदस्यों की संख्या 15 है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है।
ये भी देखें – Pakistan Train Accident: पटरी से उतरी ट्रेन, 30 की मौत, कई घायल, मौत की संख्या बढ़ने की आशंका
पाकिस्तान के कराची से चलकर बाघा बॉर्डर पार करके भारत पहुंचा दो हिंदू परिवार दिल्ली से चित्रकूट पहुंच गया। जहां समाजसेवी कमलेश मिश्रा द्वारा उन लोगों की मदद की जा रही है।
कमलेश समाजसेवी का कहना है कि इनकी पीड़ा देखकर मुझे लगा की मदद करनी चाहिए तो मैं मदद कर रहा हूँ। इनके बच्चों को शिक्षा मिले यही चाहता हूँ। पुलिस विभाग के अनुसार अभी जांच की जा रही है, पंचायत भवन पर 15 पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं।
ये भी देखें – पाकिस्तान जेल से रिहा हुए मछुआरे, परिवार खुश
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’