यूपी के फतेहपुर में दो मालगाड़ियां आपस में टकराने की खबर सामने आई है। यह घटना आज मंगलवार 4 फरवरी 2025 की सुबह की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों मालगाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की वजह से अप रेलवे लाइन की सेवा बाधित हो गई है। रेलवे प्रशासन रेलवे लाइन क्लियर करने में जुटा हुआ है।
आए दिन रेल हादसें बढ़ते जा रहे हैं जो रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है। फतेहपुर में मालगाड़ी की टक्कर होने से दोनों गाड़ियों के इंजन और गॉर्ड का रेल डिब्बा पटरी से उतर गए।
यूपी के फतेहपुर में डीएफसी लाइन में दो मालगाड़ियों की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद इंजन पटरी से उतर गए।
अप लाइन में खड़ी मालगाड़ी के पीछे टकरा गई कोयला लदी ट्रेन। दोनों गाड़ियों के इंजन और गार्ड की बोगी ट्रैक से उतरी। #fatehpur #trainaccident pic.twitter.com/njMwkUajPB
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) February 4, 2025
ये भी देखें – रेल हादसों का ज़िम्मेदार कौन?
घटना का कारण
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मालगाड़ी के चालक को खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में डेडिकेटेड फ्रेट लाइन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ट्रैक पर सिग्नल नहीं मिल पाया कि रास्ता साफ़ है। इसकी वजह से मालगाड़ी ने पीछे से दूसरी मालगाड़ी में टक्कर मार दी।
रेलवे के उच्च अधिकारी जाँच में जुटे हुए हैं और रेलवे लाइन क्लियर करने का प्रयास जारी है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’