खबर लहरिया Blog Fatehpur Train accident: फतेहपुर में दो मालगाड़ी आपस में टकराई, दोनों रेल चालक घायल

Fatehpur Train accident: फतेहपुर में दो मालगाड़ी आपस में टकराई, दोनों रेल चालक घायल

यूपी के फतेहपुर में दो मालगाड़ियां आपस में टकराने की खबर सामने आई है। यह घटना आज मंगलवार 4 फरवरी 2025 की सुबह की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों मालगाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की वजह से अप रेलवे लाइन की सेवा बाधित हो गई है। रेलवे प्रशासन रेलवे लाइन क्लियर करने में जुटा हुआ है।

फतेहपुर में मालगाड़ी आपस में टकराने की तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

आए दिन रेल हादसें बढ़ते जा रहे हैं जो रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है। फतेहपुर में मालगाड़ी की टक्कर होने से दोनों गाड़ियों के इंजन और गॉर्ड का रेल डिब्बा पटरी से उतर गए।

ये भी देखें – रेल हादसों का ज़िम्मेदार कौन? 

घटना का कारण

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मालगाड़ी के चालक को खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में डेडिकेटेड फ्रेट लाइन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ट्रैक पर सिग्नल नहीं मिल पाया कि रास्ता साफ़ है। इसकी वजह से मालगाड़ी ने पीछे से दूसरी मालगाड़ी में टक्कर मार दी।

रेलवे के उच्च अधिकारी जाँच में जुटे हुए हैं और रेलवे लाइन क्लियर करने का प्रयास जारी है।

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *