वाराणासी जिले के चिरईगांव ब्लॉक में 29 जून 2020 को भयंकर एक्सीडेंट का मामला सामने आया जहां सदहा निवासी शंकर राजभर 47 वर्ष के और 50 वर्षिय रामनारायण रूस्तमपुर गांव निवासी ये दोनों एक्सीडेंट होने से बुरी तरह घायल हो गये| ये अपने किसी रिश्तेदार के घर शादी में सामिल होने गये थे जहां से वह वापसी घर को लोट रहे थे |
तभी चदरावती के नजदिक नखवा गाँव के आस पास फोर विलर से एक्सीडेंट हो गया| जिसमें दोनों लोग को काफी चोट आया है| मौके पर ग्रामीणो की सुचना पाकर 112 नंबर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस गांव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आई| डॉक्टर ने हालत गंभीर देख दोनों युवक को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया|
ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां भुलाना निवासी 24 वर्षीय बबीता का ब्लॉक के सामने एक्सीडेंट हो गया| बबिता अपनी सास लखी देवी और पति के साथ दवा लेने आई थी उसी दौरान गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था बबिता का पति मनोज कुमार साथ में था, लेकिन इन्हें चोट नहीं आया है ये लोग आटो से उतरकर व सड़क पार कर रहे थे| प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए तभी एक युवक टीवीएस सवार जो कि शिवपुर निवासी था| वह गाजीपुर के लिए जा रहा था और उधर से बबीता हाथ डेरे की ओर ध्यान न दिया और दोनों का एक्सीडेंट हो गया |
मौके पर परिजनों ने जाकर उठाया और 112 नंबर की पुलिस भी वहां पर पहुंची दोनों को समझा-बुझाकर हटाया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उन दोनों का इलाज किया गया हालांकि उनकी हालत काफी गंभीर नहीं थी उन्हें दवा देकर घर के लिए वापस भेज दिया गया| लेकिन बबीता प्रेग्नेंट थी और उसका नवा महीना भी चल रहा था जिससे वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर को दिखाने भी आई थी इसी दौरान उन दोनों का एक्सीडेंट हुआ था बबीता का पति आटो चलाता है|
जिसमें 112 नंबर पुलिस का बयान था कि जो चंद्रावती नखास से आए लोग थे वह गंभीर रूप से घायल थे इसलिए उन्हें जिला अस्पताल पंडित दीनदयाल रिफर कर दिया गया है अभी इलाज चल रहा है |